Hong Kong Sixes: भारतीय टीम उलटफेर का शिकार, कुवैत न ...
नई दिल्ली, एजेंसी। हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट 2025 में भारतीय टीम को उलटफेर का सामना करना पड़ा है। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पूल-सी के एक अहम मुकाबले में कुवैत से 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा।इस हार के साथ ही भारतीय टीम की टूर्नामेंट में चुनौती समाप्त हो गई है। मोंग कोक के मिशन रोड ग्राउंड में आज खेले गए मुकाबे में भारत को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य मिला,लेकिन उसकी पूरी टीम 5.4 ओवरों में 79 रनों पर ढेर हो गई। कुवैत का स्कोर एक समय 4 ओवरों के बाद 51/4 था, लेकिन आखिरी दो ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने 55 रन खर्च किए।
इससे कुवैत की टीम 106 रन बनाने में सफल रही। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। रॉबिन उथप्पा (0 रन) और दिनेश कार्तिक (8 रन) ने निराश किया। प्रियांक पांचाल ने 17 रन, अभिमन्यु मिथुन ने 26 रन और शाहबाज नदीम ने 19 रन का योगदान दिया। भारत ने इस टूर्नामेंट में शुक्रवार को पाकिस्तान को शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा था।
PC: ap
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Pages:
[1]