deltin55 Publish time 1970-1-1 05:00:00

बिहार चुनाव 2025 : प्रचार का अंतिम दिन, शाह और र ...


निर्णायक मोड़ पर बिहार चुनाव, अंतिम दिन शाह-राहुल की जनसभाएँ


[*]बिहार में चुनावी संग्राम का अंतिम अध्याय, शाह और राहुल मैदान में
[*]चुनावी प्रचार का समापन, अब 11 नवंबर की वोटिंग पर निगाहें
[*]122 सीटों की किस्मत का फैसला करीब, शाह-राहुल ने झोंकी ताकत
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अपने अंतिम दौर में चल रहा है। दूसरे चरण के लिए प्रचार रविवार शाम छह बजे तक समाप्त हो जाएगा। राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेता चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ताबड़तोड़ रैली करने वाले हैं।   




केंद्रीय गृह सहकारिता मंत्री अमित शाह एनडीए के पक्ष में बिहार में रैली करेंगे। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शाह दो जनसभा करेंगे। पहली जनसभा सासाराम के फजलगंज स्टेडियम मैदान पर दोपहर 12.45 बजे आयोजित होगी। वहीं दूसरी जनसभा में शाह अरवल के मधुसरमा मेला मैदान में जनसभा करेंगे।
वहीं, दूसरी ओर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बिहार के किशनगंज में जनसभा करने वाले हैं।




बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अपने निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है; दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार रविवार शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा। अब राजनीतिक पार्टियां अपना ध्यान मतदान के दिन 11 नवंबर, पर केंद्रित करेंगी, जब 20 जिलों के मतदाता राज्य की अगली सरकार का फैसला करेंगे।
बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 122 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1,165 पुरुष, 136 महिलाएं और एक तृतीय लिंग उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण में 3.7 करोड़ से ज़्यादा मतदाता वोट डालने के पात्र हैं, जिनमें 1.95 करोड़ पुरुष और 1.74 करोड़ महिलाएं शामिल हैं।




चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 6 नवंबर को हुए पहले चरण में करीब 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें समस्तीपुर में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 71.74 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, राजधानी पटना में सबसे कम 59.02 प्रतिशत मतदान हुआ।
दो मुख्य गठबंधन, भाजपा और जद(यू) के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ एनडीए और राजद व कांग्रेस के नेतृत्व वाला महागठबंधन, मतदाताओं से अपनी अंतिम अपील कर रहे हैं। भाजपा ने भारी मतदान को 'सत्ता समर्थक' और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में विश्वास का प्रमाण बताया है।




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य भर में रैलियों को संबोधित किया। अमित शाह ने भी शुक्रवार को जोरदार प्रचार अभियान चलाते हुए तीन रैलियों को संबोधित किया और चुनाव प्रचार की समय सीमा से पहले एनडीए के आखिरी जनसंपर्क अभियान के तहत एक विशाल रोड शो किया।
आज चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ, अब सभी की निगाहें 11 नवंबर पर टिकी हैं, जब बिहार के मतदाता 122 सीटों के भाग्य का फैसला करेंगे। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।




https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu



amit shahRahul GandhipoliticsBihar Electionbihar news









Next Story
Pages: [1]
View full version: बिहार चुनाव 2025 : प्रचार का अंतिम दिन, शाह और र ...

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com