deltin55 Publish time 1970-1-1 05:00:00

स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्स्टीट्यूशनल स्टडीज द्वा ...


नई दिल्ली : राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस के अवसर पर स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्स्टीट्यूशनल स्टडीजने एक प्रेरणादायक एवं शैक्षणिक दृष्टि से समृद्ध संसद दौरा सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों ने भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली के केंद्र संसद भवन का भ्रमण किया और लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से समझने का अवसर प्राप्त किया।
दौरे के दौरान छात्रों ने सांसद एवं कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राजेश प्रताप रूडी से मुलाकात की। रूडी ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए भारतीय संसदीय शासन प्रणाली के महत्व, उसकी पारदर्शिता और जनसहभागिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने और विधिक ज्ञान को समाज के कल्याण के लिए उपयोग में लाने के लिए प्रेरित किया।





A surprise meet with bright, smart and enthusiastic students from Shobhit University, UP at Makar Dwar of New Parliament House. Brief but lovely interaction. Proud of the New Generation.@shobhituniv @CMOfficeUP @myogiadityanath @loksabhaspeaker @ombirlakota @LokSabhaSectt… pic.twitter.com/u09Z4OWU2a
— Rajiv Pratap Rudy (@RajivPratapRudy) November 11, 2025

यह दौरा समन्वयक डॉ. मोहम्मद आमिरके नेतृत्व और संकाय सदस्यों डॉ. निहारिका पिलानिया,पवन कुमार तथा इकरा रशीद के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।




विद्यार्थियों ने इस अनुभव को अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया। उनका कहना था कि इस भ्रमण ने न केवल संसदीय प्रक्रिया की उनकी समझ को गहराई प्रदान की, बल्कि उन्हें विधि और संविधान के व्यावहारिक स्वरूप से भी परिचित कराया।







https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu Desk



delhi newsstudents









Next Story
Pages: [1]
View full version: स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्स्टीट्यूशनल स्टडीज द्वा ...

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com