बिगड़ेगा रसोई का बजट, एलपीजी सिलेंडर हुआ महंग ...
एलपीजी सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी
नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार से वाणिज्यिक एलपीजी (रसोई गैस) सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के दाम 15.50 रुपये बढ़ गये हैं। वहीं 14.12 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले इस साल मार्च के बाद लगातार छह बार वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गयी थी।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में आज से वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर 1,580 रुपये की बजाय 1,595.50 रुपये का मिलेगा। मुंबई में भी इसकी कीमत 15.50 रुपये बढ़कर 1,547 रुपये कर दी गई है।
इसी प्रकार कोलकाता और चेन्नई में वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर 16.50 महंगा हुआ है। अब इसकी कीमत कोलकाता में 1,700.50 रुपये और चेन्नई में 1,754.50 हो गयी है।
वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये और मुंबई में 852.50 रुपये पर अपरिवर्तित है। चेन्नई में इसकी कीमत 868.50 रुपये पर बनी हुई है।
https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu Desk
Commercial LPG Cylinderbusiness news
Next Story
Pages:
[1]