LHC0088 Publish time 2025-12-5 14:07:16

CM रेखा गुप्ता के 72 घंटे के अल्टीमेटम पर नींद से जागा PWD, एक दिन में सड़कों पर भरे 872 गड्ढे

/file/upload/2025/12/5776392009059036794.webp

मेजर सुनील बख्शी मार्ग पर गड्ढे भरती लोक निर्माण विभाग की टीम। सौजन्य, दिल्ली सरकार



राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बुधवार को दिए गए निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग ने अपनी सड़काें पर बृहस्पतिवार को गड्ढे भरने का अभियान चलाया। इस दौरान कुल 872 गड्ढे भरे गए। इन्हें कोलतार, रोड़ी मिक्स सामग्री से भरा गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

लोक निर्माण विभाग की 200 मेंटेनेंस वैन ने पहले दिन 1259 किलोमीटर सड़कों में से 490 किलोमीटर सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान गड्ढे भरने के साथ-साथ सड़कों के किनारे और फुटपाथों पर एकत्रित मलबा को भी हटाया गया। सेंट्रल वर्ज धूल मिट्टी साफ की गई। एकत्रित मलवा, मिट्टी और कूड़े को उठाया गया।

मुख्यमंत्री द्वारा ली गई बैठक के बाद लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने अपने बुधवार शाम को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़कों पर गड्ढे भरने का अभियान चलाने का निर्देश दिया था। जिसके आधार पर पीडब्ल्यूडी की सड़कों के रखरखाव के कार्यों में लगी मेंटेनेंस वैन को विशेष रूप से गड्ढे भरने के काम में लगाया गया।

लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा इन सड़कों पर गड्ढे भरने के साथ साथ मिट्टी,धूल मलबा, कूड़ा एकत्रित कर उसे उठाने के भी निर्देश दिए गए थे। ऐसे में जहां भी मिट्टी, मलबा, कूड़ा सड़कों पर एकत्रित किया गया औरा उसें उठाया गया।

अधिकारी ने कहा कि अभी शुक्रवार शनिवार 2 दिन शेष हैं दोनों दिन गड्ढे भरने का अभियान जारी रहेगा और इसके बाद भी यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। उन्होंने साफ किया कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कहीं पर भी गड़बड़ी मिलती है या लापरवाही मिलती तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि सभी मेंटेनेंस वैन को जीपीएस सिस्टम से जोड़ा गया है और इसकी कंट्रोल रूम से आनलाइन मानीटरिंग हो रही है, जिससे काम में पारदर्शिता बनी रहे।

यह भी पढ़ें- आज दिल्ली की कई सड़कों से गुजरने पर रहेगी पाबंदी, रूस के राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन लागू

बता दें कि प्रदूषण रोकथाम के लिए सड़कों पर गड्ढ़े भरने के लिए पीडब्ल्यूडी ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए 200 मेंटेनेंस वैन तैनात की गई हैं। मुख्यमंत्री ने बुधवार को बैठक कर 72 घंटे में सड़कों पर बने सभी गड्ढ़े भरने का निर्देश दिया था। सभी विभागों को प्रदूषण मानकों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा गया है।
Pages: [1]
View full version: CM रेखा गुप्ता के 72 घंटे के अल्टीमेटम पर नींद से जागा PWD, एक दिन में सड़कों पर भरे 872 गड्ढे

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com