LHC0088 Publish time 2025-12-5 17:39:08

किसी ने खरीदी सिलाई मशीन तो किसी ने शुरू की दुकान, रोजगार योजना से सबकी बल्ले-बल्ले

/file/upload/2025/12/6143188244051631994.webp

अपनी पसंद के रोजगार का चयन कर महिलाओं ने शुरू किया काम। सौ: जीविका



जागरण संवाददाता, बेतिया(पश्चिम चंपारण)। Bihar News: जिले में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से अपनी आर्थिक स्थिति को बदलने की शुरुआत कर दी है। जिन महिलाओं को विभिन्न निजी चीट फंड की कंपनियों पर आश्रित रहना पड़ता था, वह उन्हें राशि के लिए किसी के भरोसे नहीं रहना पड़ रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

महिला रोजगार योजना से मिली राशि से अपनी पसंद के व्यवसाय का चयन कर स्ववलंबी बन चुकी हैं। कई चरणों में इस योजना सेे अब तक कुल 7 लाख 20 हजार महिलाओं के खाते में 10-10 हजार की राशि अंतरित की गई है।

इसमें पहले चरण में 93 हजार महिलाओं के खाते में इस योजना की राशि भेजी गई थी। कई महिलाओं ने तो राशि मिलने के एक सप्ताह के अंदर ही स्वरोजगार की शुरुआत कर ली।

ऐसी महिलाओं की संख्या भी 1200 से अधिक है। जीविका के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आरके निखिल की माने, तो यह योजना का परिणाम पूर्ण रूप से धरातल पर दिखने लगा है।

इस योजना की शुरुआत के एक सप्ताह के अंदर ही कई महिलाओं अपनी-अपनी पसंद की स्वरोजगार शुरू कर दी। इसमें चंदामामा ग्राम संगठन के महावीर स्वयं सहायता समूह की बुधिया देवी ने इस योजना से मिली 10 हजार की राशि से किराना दुकान शुरू कर ली।

इस दुकान पर ही घरेलू हाथ से बनाई टोकरी की बिक्री करने लगी। आज किराना दुकान से प्रतिदिन 500 से 550 रुपये की बिक्री कर लेती हैं। बहुअरवा पंचायत के इसी ग्राम संगठन की सदस्य रंभा देवी ने इस राशि से सिलाई मशीन की खरीद की। आज इस सिलाई मशीन से गांव के लोगों के कपड़े की सिलाई करती हैं।

इससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है। उधर जमुनिया पंचायत चेतना जीविका महिला ग्राम संगठन नारी शक्ति महिला संकुल स्तरीय संघ की नीतू देवी ओवन की खरीदारी की। पहले से वह केक बनानी थी।

अब इस राशि से अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाईगी। इस तरह की बड़ी संख्या में महिलाओं में स्वरोजगार की शुरुआत कर लिया है। अब अपने-अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से सहायता राशि की भी प्रतीक्षा कर रही हैं। ताकि वह अपनी आर्थिकी को और अधिक मजबूत कर सकें।
प्रखंडवार महिला रोजगार के लाभुकों की संख्या

प्रखंड ------ लाभुकों की संख्या
--बगहा : 61329
--बैरिया: 38066
---बेतिया: 20501
---भितहां: 11528
---चनपटिया: 54633
---गौनाहा : 45588
---योगापट्टी :44520
---लौरिया: 46870
----मधुबनी :11083
---मैनाटांड़ : 35725
---मझौलिया : 60688
---नरकटियागंज: 57814
---नौतन :54774
---पिपरासी :7281
---रामनगर :37827
---सिधाव :67306
---सिकटा :35725
---ठकराहां :6784
Pages: [1]
View full version: किसी ने खरीदी सिलाई मशीन तो किसी ने शुरू की दुकान, रोजगार योजना से सबकी बल्ले-बल्ले

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com