Chikheang Publish time 2025-12-5 18:39:32

UP: लखनऊ से अहमदाबाद सहित कई शहरों की उड़ान निरस्त, टैक्सी बुक कर रवाना हो रहे लोग

/file/upload/2025/12/2863090787870612536.webp

लखनऊ एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स कैंसिल होने के बाद एयरलाइन के काउंटर पर परेशान यात्री



जागरण संवाददाता, लखनऊ: इंडिगो एयरलाइन के विमानों के निरस्त होने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री भटक रहे हैं। इंडिगो एयरलाइन के अधिकारी यात्रियों को कुछ नहीं बता रहे थे। इतना ही नहीं लखनऊ पहुंचे यात्री एक दिन बाद भी अपने सामान के लिए भटक रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पुणे के जगताप राव ने अपना और पत्नी का लखनऊ से अहमदाबाद होकर पुणे का टिकट कराया था। जब वह एयरपोर्ट पहुंचे तो बताया गया कि विमान निरस्त है। दूसरे विमान के टिकट के लिए वह एक घंटा इंडिगो के काउंटर पर लाइन में लगे।
दूसरे विमान का कोई विकल्प नहीं

काउंटर पर बताया गया कि अहमदाबाद के विमान आठ तक निरस्त है। होटल का भी किराया उनको भरना पड़ रहा है। दूसरे विमान का कोई विकल्प नहीं मिला। उन्होंने ट्रैवल एजेंसी से कार से पुणे जाने के लिए संपर्क किया।

/file/upload/2025/12/713280904897892993.jpg

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी विमान सेवाएं प्रभावित हुईं। सुबह दिल्ली से लखनऊ आने वाला एयर इंडिया का विमान एआई 1717 दिल्ली-लखनऊ निरस्त कर दिया गया। इसी कारण यह विमान लखनऊ से भी उड़ान नहीं भर सका।

यह भी पढ़ें- UP: फ्लाइट्स के लेट और सस्पेंड होने पर उत्तर प्रदेश के हवाई अड्डों पर यात्री परेशान

विमान भी वहां से आठ घंटे की देरी से रवाना

आबुधाबी से लखनऊ आने वाला इंडिगो एयरलाइन का विमान भी निरस्त हो गया। शारजाह से आने वाला इंडिगो एयरलाइन का विमान भी वहां से आठ घंटे की देरी से रवाना हुआ। जयपुर-लखनऊ 6ई 1482 भी एक घंटा प्रभावित हुआ।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफरातफरी, एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें निरस्त
लखनऊ से जाने वाले छह विमान भी देरी का शिकार हुए। जिससे लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई है।
Pages: [1]
View full version: UP: लखनऊ से अहमदाबाद सहित कई शहरों की उड़ान निरस्त, टैक्सी बुक कर रवाना हो रहे लोग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com