Chikheang Publish time 2025-12-5 20:38:14

कोहरे ने लगाई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, 2 महीने के लिए जनसेवा एक्सप्रेस कैंसिल

/file/upload/2025/12/8959319933599388737.webp



संवाद सूत्र, सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा रेल खंड से चलने वाली ट्रेन पर कोहरे ने ब्रेक लगा दिया है। कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार घट गई है। 110 की स्पीड से चलने वाली ट्रेन की रफ्तार घटाकर 60 किमी. प्रति घंटा कर दी गई है, जबकि रेलवे ने लोको पायलटों को अलर्ट किया है। कोहरे के कारण ही सहरसा से लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सहरसा आने वाली कोसी, वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन भी विलंब से पहुंच रही हैं। इधर, रेलवे ने भी पूर्व मध्य रेल से चलने वाली जनसेवा सहित करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों के परिचालन को एक दिसंबर 25 से 28 फरवरी 26 तक रद कर दिया है। लंबी दूरी के बीच चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन इन दिनों विलंब से हो रहा है।

सहरसा आने वाली ट्रेन अधिकतर विलंब से ही पहुंचती हैं। नई दिल्ली से सहरसा के बीच चल रही वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन भी हर दिन विलंब से ही पहुंच रही है। घने कोहरे के कारण ही ट्रेनों का परिचालन विलंब से हो रहा है। कोहरे के कारण ही सुरक्षा और संरक्षा को लेकर ट्रेनों में रेलवे ने फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाया है।
जनसेवा का परिचालन रद

लंबी दूरी की चल रही ट्रेन जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन करीब दो महीने के लिए रद कर दिया गया है। घने कोहरे के कारण ही रेलवे ने गाड़ी संख्या 14617 जनसेवा एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर वाया सहरसा होकर चलने वाली ट्रेन जनसेवा का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया है।

वहीं, अमृतसर से वाया सहरसा होकर पूर्णिया कोर्ट जोन वाली ट्रेन का परिचालन रद कर दिया गया है। सहरसा से जनसेवा 3 दिसंबर से और अमृतसर से 28 फरवरी 26 तक परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।


कोहरे के कारण ही पूर्व मध्य रेल में चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन दो महीने के लिए रद कर दिया गया है। सहरसा से चल रही जन सेवा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी बंद है। - सरस्वती चंद्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल
Pages: [1]
View full version: कोहरे ने लगाई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, 2 महीने के लिए जनसेवा एक्सप्रेस कैंसिल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com