Chikheang Publish time 2025-12-5 21:08:35

शेफाली वर्मा ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट, UAE और थाईलैंड की खिलाड़ियों से मुकाबला

/file/upload/2025/12/3414379063398000288.webp

शेफाली वर्मा ने महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में किया दमदार प्रदर्शन।



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा को विश्व कप फाइनल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए नवंबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित किया गया है। वर्मा को सेमीफाइनल से पहले प्रतिका रावल की चोट के कारण भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह अपने पहले मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाईं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हालांकि, उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 111.53 की औसत से 78 गेंद पर 87 रन बनाए। इसके चलते भारत 298/7 का अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहा। बाद में, उन्होंने अपने सात ओवरों में 36 रन देकर सुन लुस और मारिजाने कैप के महत्वपूर्ण विकेट लिए।
इन दो खिलाड़ियों के साथ टक्कर

उनके हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत, भारत ने फाइनल मुकाबले में 52 रनों से जीत दर्ज कर अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता। शेफाली वर्मा को संयुक्त अरब अमीरात की ईशा ओजा और थाईलैंड की थिपाचा पुथावोंग के साथ नामांकित किया गया है।

ओजा ने आईसीसी महिला इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी के दौरान एक बार फिर अपनी मैच जिताऊ प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस महीने सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 137.50 के स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए, जिससे एंकरिंग और तेज गेंदबाजी का संतुलन बना रहा।
थिपाचा भी नामांकित

उन्होंने गेंदबाजी में भी दमदार प्रदर्शन किया और 18.14 की औसत से 7 विकेट लेकर अपनी ऑलराउंड क्षमता की पहचान कराई। दूसरी ओर, थाईलैंड की बाएं हाथ की स्पिनर थिपाचा पुथावोंग ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी टीम को आईसीसी महिला इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी जीतने में मदद की और 15 विकेट लेकर टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं।

यह भी पढे़ं- किस्मत से मिला मौका और शेफाली वर्मा ने छोटी उम्र में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप फाइनल में छा गई हरियाणा की बेटी

यह भी पढ़ें- \“भारत जीता क्‍योंकि सचिन और दिग्‍गजों का सपोर्ट मिला, हमारे क्रिकेटर कहां हैं?\“ साउथ अफ्रीकी एक्‍ट्रेस ने वीडियो से खोले बड़े राज
Pages: [1]
View full version: शेफाली वर्मा ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट, UAE और थाईलैंड की खिलाड़ियों से मुकाबला

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com