cy520520 Publish time 2025-12-6 12:07:26

मत्स्य विभाग में खींचतान: मंत्री के सुझावों को महानिदेशक ने किया दरकिनार, दूसरे नामों को दी जिम्मेदारी

/file/upload/2025/12/2943041539078252158.webp

मंत्री संजय निषाद। जागरण



राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। मत्स्य विभाग के मंत्री और महानिदेशक के बीच खींचतान की चर्चाएं तेज हो गई हैं। मंत्री संजय निषाद ने एक संयुक्त निदेशक और वरिष्ठ मत्स्य निरीक्षक के नाम भेजकर मत्स्य पालकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उनकी ड्यूटी लगाने के लिए कहा था परंतु महानिदेशक धनलक्ष्मी के. ने उनको यह काम सौंपने के बजाय मत्स्य निदेशक और उर्दू अनुवादक को जिम्मेदारी दे दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मत्स्य मंत्री ने पांच दिसंबर को प्रमुख सचिव को निर्देश दिया था कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने में विभाग की भूमिका के लिए मत्स्य उत्पादन में बढ़ोतरी जरूरी है। इसके लिए मत्स्य पालकों को लगातार प्रशिक्षण की आवश्यकता है।
मत्स्य मंत्री ने भेजे नाम, महानिदेशक ने दूसरों को दी जिम्मेदारी

जनसुनवाई व जनता दर्शन में पाया गया कि पर्याप्त जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ मत्स्य पालकों को नही मिल पा रहा है। इसके लिए मत्स्य निदेशालय से वरिष्ठ अनुभवी अधिकारी-संयुक्त निदेशक मत्स्य अनिल कुमार को कार्यकमों में नोडल अधिकारी के रूप में प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित किया जाए और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, प्रचार-प्रसार, सामग्री प्रोजेक्टर सहित प्रशिक्षक के रूप में ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक प्रवीण कुमार को तत्काल प्रभाव से नामित करते हुए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भेजा जाए जिससे छह दिसंबर को कटेहरी (अंबेडकरनगर), सात दिसंबर को पडरौना (कुशीनगर) और आगे आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में समुचित शिक्षण-प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
मंत्री ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों में संयुक्त निदेशक को लगाने के दिए थे निर्देश

प्रमुख सचिव के यहां से आदेश महानिदेशक के यहां पहुंचा तो उन्होंने मंत्री द्वारा सुझाए गए अधिकारियों को जिम्मेदारी नहीं दी। महानिदेशक द्वारा जारी आदेश में मंत्री के पत्र का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि इस अतिमहत्वपूर्ण कार्य के लिए विभागीय वरिष्ठतम अनुभवी अधिकारी निदेशक मत्स्य एनएस रहमानी को अधिकारी नामित किया जाता है।

प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को निदेशालय पर भंडार, वाहन संचालन एवं जलाशय का अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है और रूटीन कार्य बाधित न हो इसके लिए उनके स्थान पर उर्दू अनुवादक सह वरिष्ठ सहायक मुख्यालय नुरैन खान को नामित किया जाता है। विभाग में पहले से ही मंत्री और महानिदेशक के बीच खींचतान की चर्चाएं चल रही हैं। कहा जा रहा है कि कुछ अधिकारियों को लाभकारी पटल देने के बाद विवाद शुरू हुआ है। ताजा घटनाक्रम के बाद यह चर्चाएं और तेज हो गई हैं।
Pages: [1]
View full version: मत्स्य विभाग में खींचतान: मंत्री के सुझावों को महानिदेशक ने किया दरकिनार, दूसरे नामों को दी जिम्मेदारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com