Chikheang Publish time 2025-12-6 12:36:13

जालौन में थाना प्रभारी ने सर्विस पिस्टल से सिर में गोली मारकर जान दी, जांच में जुटी पुलिस

/file/upload/2025/12/8172623215716388291.webp

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण



जागरण संवाददाता, उरई (जालौन)। कुठौंद थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने शुक्रवार रात करीब 10 बजेथाना परिसर स्थित आवास में अपनी सर्विस पिस्टल से सिर में गोली मार ली। फायर की आवाज सुनकर साथी पुलिसकर्मी उनके कमरे में पहुंचे तो वह खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े थे। उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया, जहां से मेडिकल कालेज उरई रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अरुण कुमार राय मूलरूप से संत कबीर नगर जिले के रहने वाले थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

एसपीडा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद ही खुदकुशी की वजह का पता चल सकेगा। शुक्रवार रात करीब आठ बजे कुठौंद कस्बे में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के बाद भंडारे का प्रसाद खाकर थाना प्रभारी अरुण कुमार राय थाने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने सहयोगी साथियों के साथ कुछ देर बातें की, फिर थाना परिसर में बने आवास के अंदर चले गए।

देर रात करीब 10 बजे उनके आवास से गोली चलने की आवाज आई तो सहयोगी पुलिसकर्मी दौड़कर वहांपहुंचे। कमरेमें थाना प्रभारी खून से लथपथ हालत में पड़े थे और पास में ही उनकी सर्विस पिस्टल पड़ी थी। अरुण कुमार राय को 18 अगस्त को उरई कोतवाली से कुठौंद थाने की जिम्मेदारी दी गई थी।

यह भी पढ़ें- दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन में दंपती के पैसे और गहने चोरी, प्रयागराज से कानपुर के बीच हुई घटना

इसके पहले वह आठ महीने तक कोंच कोतवाली में रहे थे। वह संत कबीर नगर जिले में कहां के रहने वाले थे, यह जानकारी साथी पुलिसकर्मी नहीं दे सके। एसपी ने बताया कि स्वजन को फोन करके सूचना दी गई है। उन्होंने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाया जा रहा है।
Pages: [1]
View full version: जालौन में थाना प्रभारी ने सर्विस पिस्टल से सिर में गोली मारकर जान दी, जांच में जुटी पुलिस

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com