Chikheang Publish time 2025-12-6 13:53:05

अब इंदौर में नहीं होंगे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच, होटलों की कमी के कारण हुआ फैसला, इस शहर को मिली मेजबानी

/file/upload/2025/12/5941188421097875406.webp

इंदौर में होने थे नॉकआउट दौर के मैच



नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : कैप्टन मुश्ताक अली के घर इंदौर में उनके नाम पर होने वाले घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर के मैच इस बार नहीं होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब इन मैचों की मेजबानी पुणे को सौंप दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पुणे में ही स्पर्धा का फाइनल भी होगा। सुपर लीग 12 दिसंबर से शुरू होगी और फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा। बीसीसीआइ के सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।
ये है वजह

टूर्नामेंट के समूह दौर के मुकाबले लखनऊ, अहमदाबाद, हैदराबाद और कोलकाता में खेले जा रहे हैं। इसके बाद सुपर लीग और फाइनल इंदौर में होना थे। शहर के दो मैदानों पर प्रतिदिन चार मैच खेलने की योजना थी, लेकिन उस अवधि में इंदौर में होटल कमरों की भारी कमी थी। शहर में डॉक्टरों की बड़ी कांफ्रेंस होने से अधिकांश होटल आरक्षित थे। ऐसे में आठ टीमों, उनके बड़े सपोर्ट स्टाफ और ब्रॉडकास्ट क्रू को ठहराने के लिए पर्याप्त होटल उपलब्ध नहीं थे। सुपर लीग में आठ टीमें खेलेंगी। जिन्हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा।
पुणे करेगा 13 मैचों की मेजबानी

पुणे में इस टूर्नामेंट के कुल 13 मैच खेले जाएंगे। इस शहर के दो मैदान इन मैचों की मेजबानी करेंगे। महाराष्ट्र क्रिकेट ग्राउंड पर टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा गहुंजे स्टेडियम को भी मैचों की मेजबानी सौंपी गई है। मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ ने इस बात की अपील की थी कि मैचों का आयोजन कहीं और किया जाए क्योंकि इंदौर में डॉक्टरों की कांफ्रेंस के अलावा शादी के सीजन के कारण होटलों की कमी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें- SMAT 2025: हार्दिक पांड्या ने मनाया अपने विकेट का जश्न, गेंदबाज को लगाया गले; VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें- SMAT 2025: तेंदुलकर के सामने वैभव फेल, रिंकू ने खेली 240 की स्ट्राइक रेट से पारी; शमी-आकाश ने बंगाल को दिलाई जीत
Pages: [1]
View full version: अब इंदौर में नहीं होंगे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच, होटलों की कमी के कारण हुआ फैसला, इस शहर को मिली मेजबानी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com