Chikheang Publish time 2025-12-6 16:09:44

यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने गए थे शाह रुख खान, डीन ने कर दी ऐसी डिमांड..हैरान रह गए थे किंग

/file/upload/2025/12/2665228356018949769.webp

बाहें फैलाना कैसे बना शाह रुख खान का सिग्नेचर पोज/ फोटो- Instagram



जागरण न्यूजनेटवर्क, मुंबई। कुछ चीजें सितारों से इस तरह से जुड़ी होती हैं कि सिर्फ वैसा इशारा करते ही आप कलाकार का नाम बता सकते हैं। ऐसा ही कुछ शाह रुख खान के साथ भी रहा है। उनका खड़े होकर बाहें फैलाना आइकॉनिक बन गया। शाह रुख ने इस सिग्नेटर स्टेप के पीछे का राज अब सालों बाद बताया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म के रिलीज के तीस साल पूरे होने पर शाह रुख और काजोल ने लंदन में फिल्म के पात्र राज और सिमरन की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर एक इंटरव्यू के दौरान शाह रुख ने बताया कि वह हर जगह अपना सबसे रोमांटिक पोज क्यों करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक उस डिमांड के बारे में भी बताया, जो एक लेक्चर के दौरान डीन ने उनसे की थी।
इस कारण से हर जगह बाहें फैलाते हैं शाह रुख खान

शाह रुख खान ने बताया कि वह बाहें फैलाने वाले आइकॉनिक स्टेप इसलिए करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके पास सीमित प्रतिभा है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “यह मुझसे जुड़ गया है। मुझे याद है एक बार मैं येल यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने गया था। वहां मुझे कहा गया था कि अच्छे से बर्ताव करना, औपचारिक होगा, जोक्स मत बोलना। मैंने अपना भाषण दिया।

यह भी पढ़ें- लंदन में बना DDLJ के राज-सिमरन का आइकॉनिक स्टैच्यू, देखकर इमोशनल हुए Shah Rukh Khan और Kajol

हालांकि, उसके बाद वहां के डीन ने मेरी तरफ देखकर कहा कि सब कुछ बहुत अच्छा है, लेकिन आप वो वाला स्टेप कर देंगे। मैं भी ये सुनकर थोड़ा हैरान रह गया था, क्योंकि वहां मुझे इंस्ट्रक्शन दिए गए थे।“

/file/upload/2025/12/2755543681010939097.jpg
कोई चिल्लाता है तो बाहें फैला देता हूं

बांहें फैलाने वाले इस स्टेप की शुरुआत वहां से हुई थी, जब मैं डांस नहीं कर पाता था। मैं कोरियोग्राफर को देखकर कहता था कि यह नहीं कर पा रहा हूं, वह कहते थे कि खड़े होकर बांहें फैलाने वाला स्टेप कर सकते हो। अच्छा ही हुआ। अब यह हर सवाल का जवाब बन गया है, कोई चिल्लाते हैं, तो मैं बांहें फैला देता हूं। कोई कहता है कि शाह रुख क्या आप मुझसे प्यार करते हैं, मैं बाहें फैला देता हूं।

/file/upload/2025/12/2826624247959752279.JPG

शाह रुख खान की आगामी फिल्म की बात करे तो वह अगले साल फिल्म \“किंग\“ में दिखाई देंगे। इस मूवी में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण होंगी, और पहली बार उनकी बेटी सिल्वर स्क्रीन पर पिता के साथ काम करेंगी।

यह भी पढ़ें- पहली फिल्म से बनी स्टार, 30 साल बड़े शख्स से शादी कर इंडस्ट्री से हुईं दूर, अब क्या कर रहीं 90s की ये हीरोइन?
Pages: [1]
View full version: यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने गए थे शाह रुख खान, डीन ने कर दी ऐसी डिमांड..हैरान रह गए थे किंग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com