cy520520 Publish time 2025-12-6 17:09:11

वाराणसी में लगातार पांचवें दिन भी नहीं सुधरे हालात, इंडिगो की 15-17 उड़ानें हुईं निरस्त

/file/upload/2025/12/7829100785418445641.webp

इंडिगो यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन यात्रियों में चिंता और असंतोष बढ़ रहा है।



जागरण संवाददाता, वाराणसी। लगातार पांचवें दिन भी इंडिगो एयरलाइंस की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है, जिसके चलते 15 से 17 उड़ानें निरस्त कर दी गई हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा पायलट और क्रू मेंबर के साप्ताहिक आराम नियमों में ढील देने के बावजूद इंडिगो का संकट समाप्त होता नहीं दिख रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

लोग जहां तहां फंसे हुए हैं तो दूसरी ओर ट्रेनों पर अचानक से भारी बोझ आ गया है। इसकी वजह से यात्री वाहनों की बुक‍िंंग भी लंबी दूरी के ल‍िए बढ़ गई है। जल्‍द न‍िराकरण का असर जमीन पर नजर नहीं आया तो पर्यटन सीजन में लोगों को भारी समस्‍या का सामना करना पड़ सकता है।

वाराणसी से इंडिगो की कुल 24 उड़ानें संचालित होती हैं, जिनमें से 22 उड़ानें यहां आती हैं और इतनी ही वापस जाती हैं। शनिवार को केवल पांच उड़ानें ही वाराणसी पहुंच रही हैं और इतनी ही उड़ानें वापस जाएंगी। शेष 15 से 17 उड़ानें निरस्त की गई हैं।

देर रात पुणे और सुबह मुंबई की उड़ानें रद्द कर दी गईं। हालांकि, गाजियाबाद, भुवनेश्वर और बेंगलुरु की उड़ानें कुछ देर में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचने की सूचना है। एयरपोर्ट पर शुक्रवार की तुलना में भीड़ कम है, जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिली है। इंडिगो के अधिकांश यात्रियों ने आनलाइन टिकट कैंसिल करा लिए हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि वे यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और निरस्त उड़ानों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति की जानकारी नियमित रूप से चेक करें और किसी भी असुविधा के लिए कंपनी से संपर्क करें।

इस संकट के चलते यात्रियों में चिंता और असंतोष बढ़ता जा रहा है। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है और सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। एयरलाइंस की इस स्थिति ने न केवल यात्रियों को प्रभावित किया है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव डाला है।

इंडिगो एयरलाइंस की यह स्थिति एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है और इसके समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए एयरलाइंस को इस संकट से उबरने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। वाराणसी में इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों की निरस्तीकरण की समस्या ने यात्रियों के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है, जिससे सभी को प्रभावित होना पड़ रहा है।
Pages: [1]
View full version: वाराणसी में लगातार पांचवें दिन भी नहीं सुधरे हालात, इंडिगो की 15-17 उड़ानें हुईं निरस्त

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com