deltin33 Publish time 2025-12-6 17:47:25

सिंगापुर में प्रेमिका को प्रपोज करने पर खर्च किए थे 7 लाख इंडिगो की उड़ान रद्द होने से प्लान पर फिरा पानी, सिंगापुर हाई कमिश्नर भी यात्रियों के बीच फंसे

इंडिगो की उड़ानें रद्द होने की वजह से जहां सैकड़ों लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है, वहीं कुछ लोगों के लिए यह घटना जीवन की सबसे तकलीफदेह याद बन कर रह गई है। इस घटना से एक शख्स को इतना धक्का लगा है कि वो अब एयरलाइन कंपनी को कंज्यूमर कोर्ट ले जाने पर विचार कर रहा है। इतना ही नहीं इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन की वजह से सिंगापुर हाई कमिशनर भी अपने की अजीज की शादी में देवघर जाने से चूक गए। बाद में वह इस समारोह में वर्चुअल तरीके से शामिल हुए।





एयरलाइन को उपभोक्ता अदालत लेकर जाना चाहता है शख्स





इंटरग्लोग एविएशन द्वारा संचालिए इंडिगो एयरलाइन की उड़ाने रद्द होने से परेशान एक यात्री उसे उपभोक्ता अदालत लेकर जाना चाहता है। इस यात्री ने चंडीगढ़ से विमानन कंपनी की एक फ्लाइन में दिल्ली का और उसके बाद सिंगापुर जाने के लिए टिकट बुक किया था। वो इस यात्रा पर अपने पूरे परिवार के साथ जा रहा था। इतना ही नहीं उसने इस सिंगापुर ट्रिप के लिए पूरे 7 लाख रुपये खर्च किए थे और वहां पर अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने की प्लानिंग की थी। इंडिगो ने चंडीगढ़ से 30 मिनट की फ्लाइट में कई बार देरी की। दोपहर 12:35 बजे निकलने वाली उड़ान, आखिरकार रात 8:30 बजे निकली। इस वजह से, उस व्यक्ति की सिंगापुर जाने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई। उन्होंने 26 नवंबर को चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट बुक की और फिर कुछ घंटों के गैप पर सिंगापुर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट बुक की थी। उस व्यक्ति ने अपने परिवार के लिए फ्लाइट फिर से बुक की लेकिन उसके लिए उसे 80,000 रुपये की अलग से चपत लगी। इससे भी बुरी बात यह थी कि फ्लाइट छूटने के स्ट्रेस ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर दिया। इस पूरी घटना का जिक्र शख्स ने एक रेडिट पोस्ट में किया है। इंडिगो के खिलाफ अपनी टिप्पणी के कारण इस पोस्ट ने ध्यान खींचा है। यह पोस्ट दो दिन पहले सबरेडिट r/LegalAdviceIndia पर शेयर की गई थी। शख्स ने इस पर पूछा है कि क्या वो इस घटना के लिए विमानन कंपनी को उपभोक्ता अदालत लेकर जा सकता है ?






Can I take indigo to consumer court for a missed internation flight due to 8 hours delays at their end? by u/merul_is_awesome in LegalAdviceIndia







संबंधित खबरें
IndiGo Crisis: मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद में हाहाकार! सैंकड़ों उड़ानें रद्द, लगातार पांचवे दिन भी एयरपोर्ट्स पर यात्री बेहाल अपडेटेड Dec 06, 2025 पर 12:57 PM
‘भ्रम पैदा करने की कोशिश हो रही है’, नेशनल हेराल्ड मामले में ED के नोटिस पर बोले डीके शिवकुमार अपडेटेड Dec 06, 2025 पर 12:26 PM
पार्टी से निष्कासन के बाद भी बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने पर अड़े TMC नेता हुमायूं कबीर, बोले - \“गिरफ्तार हो जाऊंगा, लेकिन रुकूंगा नहीं\“ अपडेटेड Dec 06, 2025 पर 11:55 AM



रेडिटर्स ने किया शख्स का समर्थन



इस व्यक्ति ने अपनी पोस्ट में लिखा, “देरी इसलिए हुई क्योंकि वे मानें या न मानें, उनके पास प्लेन उड़ाने के लिए पायलट नहीं था। मेरे पास क्या ऑप्शन हैं? क्या मैं उन्हें कंज्यूमर कोर्ट ले जा सकता हूं और अपने खर्चे वसूल सकता हूं जो मुझे उनकी नाकाबिलियत की वजह से उठाने पड़े और साथ ही इन सब से मुझे जो मेंटल परेशानी हुई, उसके लिए भी।” कई लोगों ने यूजर के एयरलाइन को कंज्यूमर कोर्ट ले जाने का सपोर्ट किया। एक अकाउंट ने प्रोसेस की डिटेल दी और यूजर से कहा कि वह मामला आगे बढ़ाने से पहले इंडिगो के नोडल ऑफिसर को लिखे। इसी पोस्ट पर कई अन्य यूजर्स ने अपनी आपबीती भी शेयर की है।



सिंगापुर के उच्चायुक्त भी हुए उड़ान रद्द होने का शिकार



इंडिगो द्वारा आखिरी समय में कई उड़ानें रद्द होने से भारत में सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वोंग भी दूसरे यात्रियों की तरह फंस गए। उन्हें झारखंड के देवघर में एक स्टाफ मेंबर की शादी में जाना था, लेकिन अचानक आई दिक्कतों की वजह से वह उसमें शामिल नहीं हो सके।





Distance may divide us #IndiGoChaos, but Spirit #shaadi will unite us. Beta, congratulations and may your marriage be a happy and blessed one. HC Wong pic.twitter.com/XKrIIdSRsj — Singapore in India (@SGinIndia) December 5, 2025










हालांकि, खुद वहां न पहुंच पाने के बावजूद उन्होंने यह शादी वीडियो कॉल के जरिए अटेंड की और अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर तस्वीरों के साथ लिखा कि भले ही दूरी और फ्लाइट की दिक्कतों ने उन्हें दूर रखा, लेकिन शादी की खुशी ने उन्हें फिर भी जोड़े रखा।





Railway 1.2 लाख पदों पर कर रहा भर्तियां, रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव ने बताया किन पदों पर हो रही हैं भर्तियां?
Pages: [1]
View full version: सिंगापुर में प्रेमिका को प्रपोज करने पर खर्च किए थे 7 लाख इंडिगो की उड़ान रद्द होने से प्लान पर फिरा पानी, सिंगापुर हाई कमिश्नर भी यात्रियों के बीच फंसे

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com