Chikheang Publish time 2025-12-6 22:40:28

Bigg Boss 19 Winner: इस फाइनलिस्ट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती हैं बिग बॉस की एक्स विनर, बताया सबसे डिजर्विंग

/file/upload/2025/12/4304147274444267600.webp



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस सीजन 19 का विनर कौन बनेगा? टॉप 3 में कौन जाएगा? कौन टॉप 2 में जाने लायक है? सोशल मीडिया पर यह सवाल और चर्चा खूब चल रही है।

बिग बॉस 19 के घर में कुल 18 कंटेस्टेंट्स आए थे जिनमें से दो वाइल्ड कार्ड थे। अब ग्रैंड फिनाले में पांच कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं जिनमें गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल हैं।
कौन है बिग बॉस 19 का सबसे डिजर्विंग विनर?

बिग बॉस 19 का विनर कौन बनेगा? यह तो ग्रैंड फिनाले में ही पता चलेगा, लेकिन अभी से इसकी चर्चा शुरू हो गई है। कोई कह रहा है कि गौरव खन्ना ट्रॉफी उठा सकते हैं तो किसी ने कहा कि अमाल मलिक डिजर्विंग हैं। अब बिग बॉस की एक्स विनर रह चुकीं एक्ट्रेस ने बताया कि कौन डिजर्विंग विनर है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहीं दीपिका कक्कड़

यह एक्स विनर दीपिका कक्कड़ हैं जिन्होंने बिग बॉस सीजन 12 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। दीपिका शुरू से ही बिग बॉस 19 के एक कंटेस्टेंट को बहुत सपोर्ट कर रही हैं और उन्हें डिजर्विंग विनर बता रही हैं। यह कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) हैं।

यह भी पढ़ें- Amaal Malik को डेट कर रही थीं Malti Chahar? \“बिग बॉस 19\“ से बाहर आकर बोलीं- \“वो डरता था...\“

दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फरहाना को सपोर्ट करते हुए उनका वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में उन्हें डिजर्विंग विनर बताया है। उन्होंने कहा, “क्या जर्नी है फरहाना। मजबूत, भयंकर। जीरो फिल्टर। सबसे ज्यादा डिजर्विंग जो बिग बॉस 19 जीतने लायक है।“

/file/upload/2025/12/725076808524381319.JPG
शोएब इब्राहिम भी करते हैं फरहाना को सपोर्ट

दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम पहले भी कह चुके हैं कि वह फरहाना भट्ट को विनर के रूप में देखते हैं। दोनों ने उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी को खूब सराहा था जिसके लिए उन्हें ट्रोलिंग भी सहनी पड़ी थी।
ग्रैंड फिनाले में होगी विनर की अनाउंसमेंट

फिलहाल, फरहाना भट्ट शुरू से ही स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रही हैं जो इस वक्त विनर की पक्की दावेदार भी हैं। अब ग्रैंड फिनाले में ही पता चलेगा कि फरहाना के हाथ ट्रॉफी आती है या नहीं।

यह भी पढ़ें- Tanya Mittal का एडल्ट टॉय का है बिजनेस? Bigg Boss 19 से बाहर निकल Malti Chahar ने कहा- \“वो जो दिखाती है...\“
Pages: [1]
View full version: Bigg Boss 19 Winner: इस फाइनलिस्ट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती हैं बिग बॉस की एक्स विनर, बताया सबसे डिजर्विंग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com