LHC0088 Publish time 2025-12-7 02:42:57

शादी के 4 दिन बाद ही काम पर लौटीं Samantha Ruth Prabhu, इस खास प्रोजेक्ट की कर रहीं शूटिंग

/uploads/allimg/2025/12/61786501714652930.webp

सामंथा रुथ प्रभु के साथ राज निदिमोरू (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सामंथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर को एक प्राइवेट सेरेमनी में निर्देशक राज निदिमोरु से शादी कर ली। एक्ट्रेस ने अचानक से सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके सभी को चौंका दिया। हर तरफ से उन्हें और राज को भर-भर के बधाईयां मिलने लगीं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
किस फिल्म की रही हैं शूटिंग?

अब शादी के चार दिन बाद ही, अभिनेत्री काम पर लौट आईं। अभिनेत्री ने हाल ही में बताया कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्ट्रेस ने अपनी वैनिटी वैन से तस्वीर शेयर की। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी नई फिल्म Ma Inti Bangaram की शूटिंग में बिजी हैं।

यह भी पढ़ें- \“बिना सोए करवटें...\“ Samantha संग राज निदिमोरु की दूसरी शादी के बीच पहली पत्नी परेशान, बोलीं- \“\“

/uploads/allimg/2025/12/3369756891156787876.jpg
वैनिटी वैन से शेयर की फोटो

सामंथा ने वैनिटी वैन से जो फोटो शेयर की है उसमें वो मेकअप चेयर पर बैठी निर्देशक नंदिनी रेड्डी और मेकअप आर्टिस्ट अवनी रंभिया के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “Lezzz go।“ तस्वीर में सामंथा टी-शर्ट और जींस पहने अपने बाल बनवाती नजर आ रही हैं। हालांकि, उनके हाथों और पैरों पर उनकी शादी की मेहंदी साफ दिखाई दे रही है।

/uploads/allimg/2025/12/5004612550841465769.jpeg

राज और सामंथा ने कोयंबटूर के ईशा फाउंडेशन के लिंग भैरवी मंदिर में भूत शुद्धि विवाह किया था। दोनों ने नंदिनी, शिल्पा रेड्डी और क्रेशा बजाज सहित करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में इस रिश्ते को स्वीकार किया। अभिनेत्री ने सुनहरे बॉर्डर वाली एक खूबसूरत लाल बनारसी साड़ी पहनी थी जिसमें वो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं।

यह भी पढ़ें- डेस्टिनेशन नहीं, अब \“डिवाइन वेडिंग\“ का है जमाना; भारत के ये प्राचीन मंदिर आपकी शादी को बना देंगे खास
Pages: [1]
View full version: शादी के 4 दिन बाद ही काम पर लौटीं Samantha Ruth Prabhu, इस खास प्रोजेक्ट की कर रहीं शूटिंग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com