deltin33 Publish time 2025-12-7 11:06:56

हमास को खत्म करने पर जुटा इजरायल, कतर बोला- गाजा में नहीं हुआ पूर्ण युद्धविराम, शांति योजना हो सकती है विफल

/file/upload/2025/12/5495770383906067205.webp

कतर बोला- गाजा में नहीं हुआ पूर्ण युद्धविराम, शांति योजना हो सकती है विफल (सांकेतिक तस्वीर)



रॉयटर, दोहा। गाजा में युद्ध रुकवाने के लिए हमास और इजरायल के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले कतर ने युद्धविराम को चिंताजनक स्थिति में बताया है। कतर के प्रधानमंत्री शेख मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल-थानी ने कहा, शांति योजना के अनुसार गाजा में पूर्ण युद्धविराम नहीं हुआ है। गाजा से जब तक इजरायली सेना नहीं जाएगी तब तक युद्धविराम पूरा नहीं होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दोहा फोरम के तहत आयोजित सामूहिक चर्चा में अल-थानी ने कहा, गाजा में 10 अक्टूबर से लागू युद्धविराम के बावजूद हिसा कम हुई है लेकिन पूरी तरह से रुकी नहीं है। इजरायली फायरिंग में शनिवार को भी पांच लोग मारे गए हैं। युद्धविराम घोषित होने के बाद से अभी तक 360 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

कतर के प्रधानमंत्री ने कहा, गाजा में युद्धविराम पूर्ण रूप से लागू नहीं हुआ है। यह तब तक पूरा नहीं होगा जब तक कि इजरायली सेना गाजा से निकल नहीं जाती है। इसके बाद गाजा में स्थिरता आएगी और सामान्य स्थिति बहाल होने लगेगी। आमजन पूर्व की भांति घर से बाहर निकल सकेंगे और अपने काम कर सकेंगे।

अल-थानी ने यह बात गुरुवार को मिस्त्र की राजधानी काहिरा में इजरायली प्रतिनिधिमंडल से हुई वार्ता के बाद कही है। अब गाजा में केवल एक इजरायली बंधक का शव रह गया है। हमास ने अभी तक 20 जीवित बंधक और 27 बंधकों के शव इजरायल को दिए हैं, बदले में इजरायल ने करीब दो हजार फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया है।

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद तुर्किये के विदेश मंत्री हकान फिदान ने कहा, अमेरिका की योजना पर गाजा में लागू हुआ युद्धविराम आगे नहीं बढ़ रहा है। इससे क्षेत्रीय शांति की अमेरिकी योजना के विफल होने का खतरा पैदा हो गया है। हमास से हथियार डलवाने से पहले गाजा में फलस्तीनियों के प्रशिक्षित पुलिस बल की तैनाती होनी चाहिए। इस बल में हमास लड़ाके न हों बल्कि गाजा के फलस्तीनी युवा हों।



इसी प्रकार से हमास से गाजा की सत्ता लेने से पहले अन्य व्यवस्थाओं को खड़ा किया जाए। विदित हो कि तुर्किये गाजा में युद्धविराम की स्थिति की परिवीक्षा करना चाहता है लेकिन इजरायल इसके लिए तैयार नहीं है।
Pages: [1]
View full version: हमास को खत्म करने पर जुटा इजरायल, कतर बोला- गाजा में नहीं हुआ पूर्ण युद्धविराम, शांति योजना हो सकती है विफल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com