cy520520 Publish time 2025-12-7 13:08:10

कहीं आप खुद ही तो नहीं लगा रहे अपनी खुशियों को नजर? 5 गलतियां हो सकती हैं वजह

/file/upload/2025/12/6799085115244725251.webp

खुशियों को खुद से दूर धकेलती हैं ये 5 आदतें, आज ही छोड़ने में है समझदारी (Image Source: Freepik)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम अक्सर दूसरों की \“बुरी नज़र\“ से बचने के लिए काला धागा बांधते हैं या दरवाजे पर नींबू-मिर्ची लटकाते हैं। जब भी मन उदास होता है या काम बिगड़ता है, तो हमारा पहला शक बाहर वालों पर जाता कि “जरूर किसी ने टोक दिया होगा।“ ऐसे में, आज एक कड़वे सवाल का सामना कीजिये... क्या यह मुमकिन है कि वह \“बुरी नजर\“ किसी पड़ोसी या रिश्तेदार की नहीं, बल्कि खुद आपकी हो? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जी हां, यह पढ़ने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन सच यही है। कई बार हमारे दुखों की वजह हमारे हालात नहीं, बल्कि जीने का हमारा गलत तरीका होता है। हम अनजाने में रोज कुछ ऐसी गलतियां (Habits That Ruin Happiness) करते हैं जो दीमक की तरह हमारी मानसिक शांति को चाट जाती हैं।

/file/upload/2025/12/4903821004132146481.jpg
दूसरों से अपनी तुलना करना

कहा जाता है कि तुलना खुशी की चोर है। आज के सोशल मीडिया के दौर में हम दूसरों की \“एडिट की हुई\“ तस्वीरों और रील को देखकर अपनी असली जिंदगी को कम आंकने लगते हैं। हम यह भूल जाते हैं कि हर किसी की जिंदगी का सफर अलग है। दूसरे की थाली में क्या है, यह देखने के चक्कर में हम अपनी थाली का खाना ठंडा कर रहे हैं।
\“परफेक्ट\“ समय का इंतजार करना

“मैं खुश तब होऊंगा जब...“- यह एक ऐसा जाल है जिसमें हम सब फंसे हैं। हम सोचते हैं कि जब सब कुछ \“परफेक्ट\“ हो जाएगा, तब हम मुस्कुराएंगे, लेकिन दोस्त, जिंदगी कभी भी 100% परफेक्ट नहीं होती। खुश रहने के लिए सही समय का इंतजार मत कीजिये, जो समय अभी आपके हाथ में है, उसे ही सही बना लीजिये।
खुशी की चाबी दूसरों को सौंपना

क्या आपका मूड इस बात पर निर्भर करता है कि सामने वाले ने आपसे कैसे बात की? अगर हां, तो आपने अपनी खुशी का रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ में दे रखा है। जब हम दूसरों से बहुत ज्यादा उम्मीदें लगा लेते हैं, तो दुख मिलना तय है। याद रखें, दूसरे लोग आपकी जिंदगी का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन आपकी पूरी खुशी नहीं। अपनी खुशी की जिम्मेदारी खुद लें।
पुरानी बातों को पकड़ कर रखना

अतीत एक ऐसी जगह है जहां जाना तो ठीक है, लेकिन वहां रहना खतरनाक है। अगर आप आज भी 5 साल पहले हुई किसी गलती या किसी के दिए हुए धोखे को याद करके दुखी हो रहे हैं, तो आप अपने \“आज\“ के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं। माफ करना सीखें- दूसरों के लिए नहीं, बल्कि अपनी खुद की शांति के लिए। बोझ लेकर पहाड़ चढ़ना मुश्किल होता है, उसे उतार दीजिये।
जो पास है, उसकी कद्र न करना

हम अक्सर उन चीज़ों की गिनती करने में बिजी रहते हैं जो हमारे पास नहीं हैं, और उन चीज़ों को भूल जाते हैं जो हमारे पास हैं। एक अच्छी सेहत, सर पर छत और प्यार करने वाला परिवार- ये वो दौलत है जो हर किसी को नसीब नहीं होती। शिकायतें करने के बजाय \“शुक्रिया\“ कहने की आदत डालें। आप देखेंगे कि दुनिया अचानक खूबसूरत लगने लगी है।

खुश रहना कोई मंज़िल नहीं है, यह एक सफर है। आज ही एक वादा खुद से करें- दूसरों को, किस्मत को या हालात को दोष देना बंद करें। नजरिया बदलें, खुशियां अपने आप आपकी तरफ खिंची चली आएंगी।

यह भी पढ़ें- जीवन में सिर्फ बड़े सपने नहीं; छोटे-छोटे मकसद भी देते हैं खुशहाली, सेहत और लंबी उम्र

यह भी पढ़ें- मुश्किल वक्त में भी जी सकते हैं खुशहाल जिंदगी, बस याद रखने होंगे ‘हैप्पी लाइफ’ के ये 4 मंत्र
Pages: [1]
View full version: कहीं आप खुद ही तो नहीं लगा रहे अपनी खुशियों को नजर? 5 गलतियां हो सकती हैं वजह

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com