IPO News: अगले हफ्ते खुलने जा रहे 12 नए आईपीओ, मेनबोर्ड के होंगे 5 इश्यू; सबसे सस्ता शेयर ₹12 का
/file/upload/2025/12/7666521620251374575.webpअगले हफ्ते खुलेंगे 12 नए आईपीओ
नई दिल्ली। अगले हफ्ते 12 आईपीओ (Upcoming IPO Next Week) खुलने जा रहे हैं। इनमें 5 आईपीओ मेनबोर्ड के होंगे, जबकि बाकी 7 एसएमई कैटेगरी के होंगे। मेनबोर्ड के आईपीओ में वेकफिट इनोवेशंस, कोरोना रेमेडीज, नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज, पार्क मेडी वर्ल्ड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट शामिल हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ये है सभी 12 आगामी आईपीओ की डिटेल
IPO का नाम
कब खुलेगा इश्यू
कब होगा बंद
प्राइस बैंड (रुपये में)
लॉट साइज (शेयर)
के. वी. टॉयज इंडिया
8 दिसंबर
10 दिसंबर
227-239
600
प्रोडॉक्स सॉल्यूशंस
8 दिसंबर
10 दिसंबर
131-138
1000
वेकफिट इनोवेशंस
8 दिसंबर
10 दिसंबर
185-195
76
कोरोना रेमेडीज
8 दिसंबर
10 दिसंबर
1008-1062
14
रिद्धि डिस्प्ले इक्विपमेंट्स
8 दिसंबर
10 दिसंबर
95-100
1200
यूनिसेम एग्रीटेक
10 दिसंबर
12 दिसंबर
63-65
2000
नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज
10 दिसंबर
12 दिसंबर
438-460
32
पार्क मेडी वर्ल्ड
10 दिसंबर
12 दिसंबर
154-162
92
शिपवेव्स ऑनलाइन
10 दिसंबर
12 दिसंबर
12
10,000
पजसन एग्रो इंडिया
11 दिसंबर
15 दिसंबर
112-118
1,200
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट
12 दिसंबर
16 दिसंबर
अभी घोषित नहीं
अभी घोषित नहीं
अश्विनी कंटेनर मूवर्स
12 दिसंबर
16 दिसंबर
135-142
1,000
क्या होता है आईपीओ
आईपीओ (IPO) का मतलब होता है इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public Offering), जिसके तहत कोई प्राइवेट कंपनी पहली बार अपने शेयर आम जनता को बेचकर पब्लिक हो जाती है और शेयर बाजार में लिस्ट होती है। आईपीओ के जरिए वह कंपनी पूंजी जुटा पाती है और निवेशक उसके शेयरों को खरीदकर कंपनी में हिस्सेदार बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें - Flight Ticket में शामिल होते हैं कई तरह के चार्ज, किन-किन चीजों के लिए पैसा वसूलती हैं एयरलाइंस?
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
Pages:
[1]