LHC0088 Publish time 2025-12-7 15:08:10

पटना को 3 महीने में मिलेगी जाम और अतिक्रमण से मुक्ति, एक दिसंबर से शुरू होगा नया अभियान

/file/upload/2025/12/4985636637253145448.webp



जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी को जाम व अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए इस बार शासन गंभीर है। इसके लिए तीन माह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक दिसंबर से अतिक्रमण हटाओ मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान दोबारा शुरू किया।

छठे दिन शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने इसका प्रभाव देखने के लिए कोतवाली से डाकबंगला-पटना जंक्शन, चिरैयाटांड पुल होते हुए कंकड़बाग तक औचक निरीक्षण किया।

उनके साथ जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा, एडीएम सिटी संजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त यशपाल मीणा, जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र पाल समेत संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी थे।

बताते चलें कि शासन का गंभीर रुख देखते हुए इस अभियान में जिला प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

डीएम ने सभी संबंधित एसडीओ-एसडीपीओ को प्रभावी पर्यवेक्षण तो एसपी ट्रैफिक, एडीएम सिटी, एसपी ला एंड आर्ड, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त व सिटी मजिस्ट्रेट सह प्रभारी दंडाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष की पांच सदस्यीय मानीटरिंग टीम भी बनाई है।
ऑटो चालकों-यात्रियों सब की सुविधा का रखा जाएगा ध्यान

प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना जंक्शन, मौर्यलोक, मल्टी-लेवल पार्किंग, तारामंडल, चिरैयाटांड, राजेंद्र नगर व कंकड़बाग क्षेत्रों का निरीक्षण कर यातायात प्रबंधन और अतिक्रमण उन्मूलन की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि जल्द ही स्टेशन क्षेत्र सहित पूरे शहर में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पटना जंक्शन गोलंबर के आसपास मंदिर, मस्जिद और न्यू मार्केट की भीड़ के कारण अक्सर जाम रहता है। साथ ही अतिक्रमण, अनियमित ऑटो-ई रिक्शा संचालन तथा मल्टी हब से बस निकलने के दौरान अव्यवस्था से भी परेशानी बढ़ती है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी लगातार संबंधित पक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं।

अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए सोमवार को इसमें मेट्रो अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के पहले दो बार 20-20 दिन का अभियान तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त डा. चंद्रशेखर की निगरानी में चलाया गया था।
ऑटो चालकों ने की परमिट जारी करने की मांग

महानगर ऑटो चालक संघ ने शनिवार को जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से शहरी क्षेत्र में ऑटो चालकों के लिए परमिट जारी करने की मांग की। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपने के साथ कहा कि बार-बार मांग के बावजूद शहरी क्षेत्र में आटो व ई-रिक्शा चालकों को परमिट नहीं दिया जाना चिंता का विषय है।

संघ के महासचिव राजेश चौधरी ने कहा कि परिवहन विभाग ने शहरी क्षेत्र में परमिट के संबंध में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। बावजूद इसके उदासीनता बरती जा रही है।
Pages: [1]
View full version: पटना को 3 महीने में मिलेगी जाम और अतिक्रमण से मुक्ति, एक दिसंबर से शुरू होगा नया अभियान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com