हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ब्रेजा-स्कॉर्पियो सहित तीन गाड़ियों में भिड़ंत, दो लोगों की मौत
/file/upload/2025/12/3553449314918662683.webpबाबूगढ़ थाना क्षेत्र में भिड़ंत के बाद पलट गई कार। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हाईवे पर तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही मेरठ नंबर की ब्रेजा कार की रफ्तार ज्यादा थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
चालक उसको नियंत्रित नहीं कर सका। ऐसे में ब्रेजा कार डिवाइडर को कूदकर शिवा होटल के सामने दिल्ली की ओर जा रही लेन में नोएडा नंबर की स्कार्पियो से जाकर टकरा गई।
/file/upload/2025/12/7341513362318070560.jpeg
इससे ब्रेजा कार में पांच लोग शाकिब पुत्र इस्तकार, गुलजार पुत्र मंसूर, मुजीब पुत्र फुरकान, मौज्जम पुत्र मुकम्मल निवासीगढ़ सोलन थाना प्रतापपुर जिला मेरठ तथा इकरार पुत्र इमरान निवासी लिसाड़ी गेट सवार थे।
/file/upload/2025/12/1769383614918324308.jpeg
इनको घायल अवस्था में देव नंदिनी अस्पताल भेजा गया। उपचार के दौरान मेरठ के रहने वाले दो लोगों शाकिब और मौज्जम की मृत्यु हो गई। अन्य घायलों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। स्कार्पियो में सवार एक निजी वाहन से अपने स्वजन के साथ अस्पताल ले जाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Hapur Accident: दारोगा बोला- पहले अज्ञात वाहन का नंबर दो तब लिखूंगा मुकदमा, SP के आदेश पर केस दर्ज
यह भी पढ़ें- Hapur Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल
यह भी पढ़ें- Hamirpur Accident: कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, पत्नी की मौत और पति घायल
यह भी पढ़ें- दाहिना हाथ कटकर हुआ अलग, 70 प्रतिशत लिवर डैमेज; हापुड़ में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा
Pages:
[1]