पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की 10 उड़ानें ग्राउंडेड, स्पाइसजेट ने दिल्ली-पटना रूट पर शुरू की अतिरिक्त फ्लाइट
/file/upload/2025/12/1138429095375336783.webpइंडिगो की 10 उड़ानें ग्राउंडेड
जागरण संवाददाता, पटना। जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना पर इंडिगो की उड़ान सेवाएं रविवार को भी बुरी तरह प्रभावित रहीं। ऑपरेशनल कारणों से तीन दिसंबर से ही यह परेशानी हो रही है। रविवार दोपहर तक आने और जाने वाली कुल पांच जोड़ी यानी 10 उड़ानें ग्राउंडेड कर दी गईं। पांच आने व पांच जाने वाली फ्लाइट्स ग्राउंडेड की गई हैं। ये सभी फ्लाइट इंडिगो की है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अचानक उड़ानें ग्राउंडेड होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्री घंटों तक एयरपोर्ट पर जानकारी के इंतजार में बैठे रहे, जबकि कुछ को अपनी यात्रा योजना रद करनी पड़ी।
इस बीच एयरपोर्ट पर 11 फ्लाइट का आगमन हुआ, जबकि सात फ्लाइटें रवाना हुईं। बता दें कि शनिवार को इंडिगो की 24 जबकि, स्पाइसजेट की चार उड़ानें रद की गई थीं।
दिल्ली–पटना के लिए आज स्पाइसजेट की अतिरिक्त फ्लाइट
एयरलाइन संकट के बीच यात्रियों की बढ़ती परेशानियों को देखते हुए स्पाइसजेट ने रविवार को दिल्ली–पटना–दिल्ली रूट पर नई फ्लाइट सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इस अतिरिक्त जोड़ी उड़ान से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। ॉ
स्पाइसजेट की अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली से पटना के लिए उड़ान शाम 7:00 बजे रवाना होगी, जबकि वापसी में पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट रात 10:00 बजे उड़ान भरेगी।
Pages:
[1]