ENG vs AUS Ashes Test: पिंक बॉल टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 2-0 की बढ़त, गाबा में भी शर्मसार हुई बेन स्टोक्स की सेना
/file/upload/2025/12/2086652746870061118.webpAUS vs ENG 2nd Test: गाबा में भी शर्मसार हुई इंग्लैंड की टीम
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Australia vs England, 2nd Test Match Report: ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से अपने नाम किया। इस तरह पर्थ के बाद गाबा में भी इंग्लैंड की टीम ने मैच में हार का सामना किया। पिंक बॉल से डे-नाइट फॉर्मेट में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम के आगे इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों ने सरेंडर किया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
चौथे दिन के खेल में इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 241 रन बनाकर ढेर हुई और उन्होंने कंगारू टीम को 65 रन का टारगेट दिया, जिसे मेजबान टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चौथी पारी में ट्रेविस हेड ने 22 रन की पारी खेली, लेकिन वह मैच को फिनिश नहीं कर पाए। कप्तान स्टीव स्मिथ और जेक वेदरलैंड ने फिर आसानी से टीम को 65 रन तक पहुंचाया और टीम को जीत दिलाई।
AUS vs ENG 2nd Test: गाबा में भी शर्मसार हुई इंग्लैंड की टीम
दरअसल, इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 334 रन बनाकर सिमट गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 511 रन बनाए और मेहमान टीम पर 177 रन की लीड हासिल की। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 241रन पर ढेर हो गई। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से 177 रन पीछे थी। ऐसे में मेजमान की टीम को सिर्फ 65 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया।
खबर अपडेट हो रही...
Pages:
[1]