शादी तोड़ने के बाद Smriti Mandhana और Palash Muchhal ने उठाया ये बड़ा कदम, बहन से भी टूटा कनेक्शन!
/file/upload/2025/12/4741440029240039559.webpस्मृति और पलाश ने शादी टूटने के बाद किया बड़ा एलान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) ने सारी अफवाहों को खारिज कर रविवार को एक बड़ी अनाउंसमेंट से सभी को हैरान कर दिया।
वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद स्मृति मंधाना ब्वॉयफ्रेंड पलाश के साथ अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रही थीं। सांगली में कपल शादी की तैयारियों में जुट गया था। हल्दी, मेहंदी और संगीत फंक्शन भी हो गया था। मगर स्मृति के पिता की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और शादी पोस्टपोन हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्मृति को पलाश ने दिया था धोखा?
शादी पोस्टपोन होने के बाद पलाश मुच्छल पर स्मृति को धोखा देने का आरोप लगा। उनके चीट्स लीक हुए, कोरियोग्राफर के साथ नाम जुड़ा। इन अफवाहों के बीच अब पलाश और स्मृति ने चुप्पी तोड़ी है और शादी टूटने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
स्मृति और पलाश ने तोड़ी शादी
शादी तोड़ने के बाद अब स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने एक और बड़ा कदम उठाया है जिससे पता चलता है कि शादी टूटने के बाद अब दोनों एक-दूसरे के साथ कोई भी रिश्ता नहीं रखना चाहते हैं।
/file/upload/2025/12/7328428041869924426.JPG
स्मृति-पलाश ने उठाया बड़ा कदम
दरअसल, स्मृति मंधानाऔर पलाश मुच्छल ने शादी तोड़ने की अनाउंसमेंट करने के बाद एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। यही नहीं, स्मृति ने पलाश की बहन पलक मुच्छल को भी अनफॉलो कर दिया है और पलक ने भी स्मृति से कनेक्शन तोड़ लिया है।
यह भी पढ़ें- \“दोनों परिवारों ने...\“, कब होगी स्मृति मंधाना और पलाश की शादी? दूल्हे की बहन पलक मुच्छल ने दिया जवाब
/file/upload/2025/12/8143131425833111051.JPG
/file/upload/2025/12/6295779896106688771.JPG
/file/upload/2025/12/1484192323099940214.JPG
क्यों टूटी पलाश-स्मृति की शादी?
बता दें कि स्मृति ने पलाश के साथ अपनी शादी के टूटने की वजह नहीं बताई है। उन्होंने कहा कि अब वह क्रिकेट करियर पर ध्यान देंगी। वहीं, पलाश ने कहा है कि वह अपनी पर्सनल लाइफ से एक कदम पीछे ले रहे हैं। उन्होंने खुद पर लगे इल्जामों पर भी गुस्सा जाहिर किया और आरोप लगाने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही।
यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana के साथ चीटिंग और शादी पर Palash Muchhal ने फाइनली तोड़ी चुप्पी, कहा- \“मैं आगे बढ़ चुका...\“
Pages:
[1]