LHC0088 Publish time 2025-12-8 01:09:58

Bigg Boss 19 Finale: टूट गया इस फाइनलिस्ट का सपना, फिनाले शुरू होने से पहले हुआ एविक्ट!

/file/upload/2025/12/768747934863549296.webp

बिग बॉस 19 नहीं जीत पाएगा ये कंटेस्टेंट (फोटो क्रेडिट- एक्स)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार सलमान खान के पॉपुलर रिलयिटी शो बिग बॉस सीजन 19 का आज ग्रैंड फिनाले है। थोड़ी ही देर बाद इसका आगाज होने वाला है। लेकिन इससे पहले एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, फिनाले शुरू होने से पहले ही टॉप-5 फाइनलिस्ट में से एक कंटेस्टेंट का बिग बॉस जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वह फाइनलिस्ट सबसे पहले फिनाले में एविक्ट होगा, जिसके बाद टॉप-4 फाइनलिस्ट के नाम भी सामने आ गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह कौन सा सदस्य से जो, बिग बॉस के घर से बेघर होगा।
बिग बॉस जीतने से चूका ये कंटेस्टेंट

करीब साढ़े तीन हफ्ते के बाद आज बिग बॉस सीजन 19 को अपना विनर मिल जाएगा। गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे इस बार टॉप-5 फाइनलिस्ट की रेस में शामिल हैं। अब खबर आ रही है कि इन पांच में से किसी एक सदस्य का बिग बॉस 19 जीतने का सपना टूटने वाला है।

/file/upload/2025/12/4911383802841216035.jpg

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Grand Finale Live: चंद घंटों बाद शुरू होगा ग्रैंड फिनाले, कौन बनेगा सीजन 19 का विनर?

दरअसल बीबी तक की रिपोर्ट के अनुसार अमाल मलिक (Amaal Mallik) बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में घर से बेघर होने वाले पहले सदस्य बनेंगे। अमाल का इस तरह से एविक्ट होना शो के फैंस के लिए काफी शॉकिंग माना जा रहा है, क्योंकि कई ट्रेंड और वोटिंग पूल के आधार पर ऐसा दावा किया जा रहा था कि अमाल मलिक टॉप-2 में फिनिश करेंगे।


Bigg Boss 19 GRAND FINALE Updates

Amaal Mallik has been EVICTED from the FINALE RACE.

He finished at No. 5 position. Evictiin through family. Well played, Amaal. — BBTak (@BiggBoss_Tak) December 7, 2025


हालांकि, अभी इस मामले में आधिकारिक पुष्टि होने का अभी सभी को इंतजार है। अगर सच में अमाल मलिक बिग बॉस 19 के टॉप-5 फाइनलिस्ट में से सबसे पहले एविक्ट होंगे तो यकीनन तौर पर सारे अनुमान और समीकरण धरे रह जाएंगे।
विनर बनने का प्रबल दावेदार ये फाइनलिस्ट

अगर अमाल मलिक बिग बॉस 19 की फिनाले की रेस से बाहर होते हैं तो फिर टॉप-4 फाइनलिस्ट रह जाएंगे। जिनमें से गौरव खन्ना को इस सीजन बिग बॉस का विनर बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वोटिंग ट्रेंड में भी फिलहाल वह नंबर-1 पर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तीखी जुबान...शुरुआत में एविक्ट, सीजन की विलेन Farhana Bhatt क्यों हैं जीत की मजबूत दावेदार?
Pages: [1]
View full version: Bigg Boss 19 Finale: टूट गया इस फाइनलिस्ट का सपना, फिनाले शुरू होने से पहले हुआ एविक्ट!

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com