बिजली बिल राहत योजना में डाटा नहीं मिलने से उपभोक्ता हो रहे परेशान, 1 दिसंबर से शुरू हुई है स्कीम
/file/upload/2025/12/8029465656714868052.webpबिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। ऊर्जा निगम की ओर से बकायेदारों को राहत देने के लिए एक दिसंबर से शुरू हुई
बिजली बिल राहत योजना में बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बकाया बिल जमा करने पहुंच रहे उपभोक्ताओं का डाटा नहीं मिल पा रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बिल में छूट के लिए ऊर्जा निगम के दफ्तर पहुंचे अंकुर सक्सेना ने बताया कि उनके घर का कनेक्शन दो किलोवाट का है और उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बिजली बिल जमा किया था। उसके बाद कोई बिल जमा नहीं किया। जब छूट के लिए दफ्तर पहुंचा तो पता चला कि वह छूट के दायरे में नहीं है।
इस संबंध में विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस योजना में उन उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है। जिन्होंने 31 मार्च से पहले भुगतान किया है। अगर 31 मार्च के बाद एक बार भी अगर किसी उपभोक्ता ने भुगतान किया है। तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है।
Pages:
[1]