cy520520 Publish time 2025-12-8 02:37:29

रुपए की गिरावट ने बढ़ाई बेचैनी: FPI ने दिसंबर में 11820 करोड़ निकाले, साल भर में 1.55 लाख करोड़ के पार!

/file/upload/2025/12/6533864937908806238.webp

रुपए की गिरावट ने बढ़ाई बेचैनी: FPI ने दिसंबर में 11820 करोड़ निकाले, साल भर में 1.55 लाख करोड़ के पार!



एजेंसी, नई दिल्ली| विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने दिसंबर के पहले सप्ताह में भारतीय शेयरों से 11,820 करोड़ रुपए (1.3 अरब डालर) की निकासी की है। इसका मुख्य कारण डालर के मुकाबले रुपए में तेज गिरावट रहा है। यह बिकवाली नवंबर में 3,765 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी के बाद हुई है, जिसने बाजारों पर और दबाव डाला है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड (NSDL) के डेटा के अनुसार, इस ताजा बिकवाली के बाद कैलेंडर वर्ष 2025 में अब तक FPI की कुल निकासी 1.55 लाख करोड़ रुपए (17.7 अरब डालर) पर पहुंच गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

डेटा के अनुसार, इस वर्ष अक्टूबर में एफपीआई ने 14,610 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया था, जो इससे पहले लगातार तीन महीने तक बिकवाली के बाद आया था। एफपीआई ने इस वर्ष जुलाई में 17,700 करोड़, अगस्त में 34,990 करोड़ और सितंबर में 23,885 करोड़ रुपए की निकासी की थी।
2025 में 5% तक गिर गया रुपया

विश्लेषकों का मानना है कि एफपीआई के फिर के बिकवाली बनने का मुख्य कारण मुद्रा संबंधी चिंताएं हैं। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि 2025 में अब तक भारतीय रुपए में करीब पांच प्रतिशत की गिरावट आई है, जिससे एफपीआई ने निकासी की है।

एंजल वन के सीनियर फंडामेंटल एनालिस्ट वकार जावेद खान का कहना है कि वैश्विक निवेशक वर्ष के अंत में पोर्टफोलियो में फिर से गठित कर रहे हैं जिसने बिक्री को बढ़ावा दिया है। यह छुट्टियों के मौसम से पहले दिसंबर में अपनाई जाने वाली सामान्य प्रवृत्ति है। खान ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापार सौदे को अंतिम रूप देने में हो रही देरी ने वैश्विक भावना को और कमजोर किया है।

यह भी पढ़ें- \“चिंता की जरूरत नहीं\“, लगातार गिर रहे रुपया पर वित्त मंत्री का बड़ा बयान; क्या-क्या बोलीं निर्मला सीतारमण?
250 करोड़ रुपए का निवेश भी किया

हालांकि, घरेलू निवेशकों की मजबूत खरीदारी ने एफपीआई की निकासी के बाजारों पर प्रभाव को संतुलित किया है। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने दिसंबर के पहले सप्ताह में 19,783 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। डीआईआई का भरोसा मजबूत जीडीपी आंकड़ों और भविष्य में कॉरपोरेट आय में सुधार की उम्मीदों द्वारा समर्थित है। दूसरी ओर, डेट बाजारों की बात करें तो दिसंबर के पहले सप्ताह में एफपीआई ने सामान्य सीमा वाले डेट में 250 करोड़ रुपए का निवेश किया, जबकि स्वैच्छिक रिटेंशन रूट के माध्यम से 69 करोड़ रुपए की निकासी की।
रेपो रेट में कटौती से बढ़ावा मिला

आरबीआई की ओर से पांच दिसंबर को रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती किए जाने से भावना को एक अतिरिक्त बढ़ावा मिला। उस दिन एफपीआई ने 642 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया। चार दिसंबर तक करीब 13 हजार करोड़ रुपए की बिक्री को देखते हुए यह बदलाव महत्वपूर्ण था। खान का कहना है कि आरबीआई ने न केवल दरें घटाईं, बल्कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने विकास अनुमान को 7.3 प्रतिशत तक बढ़ाया, जबकि खुदरा महंगाई के पूर्वानुमान को दो प्रतिशत तक घटाया। एक मजबूत विकास वातावरण भारतीय शेयरों के लिए शुभ संकेत है।
Pages: [1]
View full version: रुपए की गिरावट ने बढ़ाई बेचैनी: FPI ने दिसंबर में 11820 करोड़ निकाले, साल भर में 1.55 लाख करोड़ के पार!

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com