cy520520 Publish time 2025-12-8 12:37:51

सावधान! ई-पैन कार्ड डाउनलोड के नाम पर आ रहा फर्जी मेल, आयकर विभाग ने किया सतर्क

/file/upload/2025/12/3714142053365372630.webp

फर्जी ई-मेल से रहें सावधान।



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आयकर विभाग ने लोगों को ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कहने वाले फर्जी ई-मेल के विरुद्ध अलर्ट करने के लिए एक फैक्ट-चेक जारी किया है।

PIB की मदद से जारी फैक्ट-चेक में एक स्क्रीनशाट भी शेयर किया है जिसमें एक फिशिंग ई-मेल दिखाया जिसमें ई-पैन कार्ड आनलाइन डाउनलोड करने के लिए \“स्टेप-बाय-स्टेप गाइड\“दी गई थी।
फर्जी ई-मेल से रहें सावधान

विभाग ने साफ किया कि वह ई-मेल के जरिये विस्तृत व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता। किसी भी ऐसे ई-मेल, लिंक, काल और एसएमएस का जवाब न दें जिसमें आपसे वित्तीय एवं संवेदनशील जानकारी शेयर करने को कहा गया हो। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
निजी जानकारी साझा न करें

विभाग आपके पिन नंबर, पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड, बैंक या दूसरे फाइनेंशियल अकाउंट जानकारी मांगने वाला ई-मेल नहीं भेजता।

अगर आयकर विभाग से अधिकृत होने का दावा करने वाले किसी व्यक्ति से कोई ई-मेल मिलता है या आपको आयकर वेबसाइट पर ले जाता है, तो जवाब न दें और कोई भी अटैचमेंट न खोलें।
एंटी-वायरस का प्रयोग करें

इसमें ऐसा कोड हो सकता है जो आपके कंप्यूटर को इंफेक्ट कर देगा। विभाग ने कहा कि एंटी-वायरस साफ्टवेयर, एंटी-स्पाइवेयर और फायरवाल का इस्तेमाल करें और उन्हें अपडेट रखें।
(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Pages: [1]
View full version: सावधान! ई-पैन कार्ड डाउनलोड के नाम पर आ रहा फर्जी मेल, आयकर विभाग ने किया सतर्क

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com