Chikheang Publish time 2025-12-8 15:08:02

School Holidays: देश के इन रीजन में 8 से 14 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, चेक करें डिटेल

/file/upload/2025/12/270730847042536783.webp

School Holidays december 2025



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के कई रीजंस में शीतलहर, चुनाव, तटीय इलाकों में भारी बारिश और महाराष्ट्र में राज्यव्यापी शिक्षकों की हड़ताल के चलते दिसंबर के दूसरे सप्ताह में स्कूलों में छुट्टियों का एलान किया गया है। आपको बता दें कि दक्षिण, पश्चिम और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में स्कूल दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक बंद रहने वाले हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कहां किस वजह से स्कूल हैं बंद

तटीय इलाकों में भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, महाराष्ट्र में राज्यव्यापी शिक्षकों की हड़ताल चलने के कारण शैक्षणिक गतिविधियां बाधित हुई हैं। इसके अलावा केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के चलते स्कूलों में छुट्टियां की गई हैं। कई पहाड़ी इलाकों में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड के चलते संबंधित अधिकारियों को जल्दी शीतकालीन अवकाश घोषित करना पड़ा है।
जानें कब बंद रहेंगे स्कूल

आपको बता दें कि स्कूलों में 8 से लेकर 14 दिसंबर तक छुट्टियों का एलान किया गया है। जम्मू और कश्मीर में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों में एक सप्ताह की छुट्टी की गई है। प्रशासन की ओर से इस सीजन के लिए डिटेल्ड शीतकालीन अवकाश शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

/file/upload/2025/12/5150322204716200603.jpg
केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के चलते अवकाश घोषित

केरल ने स्थानीय निकाय चुनावों के कारण 9 और 11 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की है। मतदान और उससे जुड़ी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्य भर के सभी सरकारी और निजी स्कूल इन दोनों दिनों में बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- School Holidays December 2025: दिसंबर माह में क्रिसमस एवं विंटर वेकेशन पर स्कूल रहेंगे बंद, चेक करें डेट्स
Pages: [1]
View full version: School Holidays: देश के इन रीजन में 8 से 14 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, चेक करें डिटेल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com