सिक्कों के प्रचलन और डिजाइन पर RBI ने दिया बड़ा अपडेट, 50 पैसे से लेकर 20 रुपये के कॉइन पर कही ये बात
/file/upload/2025/12/6658909606912638790.webpनई दिल्ली। देश में असली-नकली नोट (Fake Currency) की पहचान को लेकर अक्सर आरबीआई लोगों को जागरूक करता है। इसी कड़ी में रिजर्व बैंक ने सिक्कों (RBI Message on Coin) को लेकर भी खास सलाह दी है। आरबीआई के व्हाट्सऐप नंबर पर आए मैसेज के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि सिक्कों के बारे में भ्रामक जानकारी या अफवाहों पर भरोसा ना करें।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आइये आपको बताते हैं भारतीय रिजर्व बैंक ने सिक्कों के प्रचलन, डिजाइन और लीगल टेंडर को लेकर लोगों को क्या मैसेज दिया है।
RBI का अहम मैसेज
आरबीआई के व्हाट्सऐप नंबर से आए मैसेज में कहा गया, “क्या आप अलग-अलग डिजाइन वाले सिक्कों को लेकर उलझन में हैं?“ आरबीआई ने साफ किया कि एक ही मूल्यवर्ग के सिक्कों के अलग-अलग डिजाइन होते हुए भी वे साथ-साथ प्रचलन में रहते हैं।
/file/upload/2025/12/6996869842937941198.jpeg
आरबीआई ने कहा कि 50 पैसे, 1, 2, 5, 10 और 20 के सभी सिक्के वैध मुद्रा हैं और लंबे समय तक प्रचलन में रहते हैं।
आरबीआई की अपील
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि सिक्कों के बारे में भ्रामक जानकारी या अफवाहों प भरोसा ना करें, और बेझिझक उन्हें स्वीकार करें। आरबीआई कहता है जानकार बनिए, सतर्क रहिए।
Pages:
[1]