Gold Price Today: चांदी हुई धड़ाम तो सोने की चमक बढ़ी, लखनऊ से लेकर पटना तक चेक करें लेटेस्ट रेट
/file/upload/2025/12/5038520144981151016.webpनई दिल्ली। 8 दिसंबर, सोमवार को सोने में हल्की तेजी है। वही चांदी में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 11 बजे (Silver Price Today) चांदी लगभग 1500 रुपये गिर चुकी है। वही सोने की बात करें तो इसमें हल्की तेजी (Gold Price Today) दिख रही है। आइए जानते हैं कि आपके शहर में सोने और चांदी का भाव कितना है? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Silver Price Today: कितनी है चांदी की कीमत?
सुबह 11 बजे करीब एमसीएक्स में 1 किलो चांदी की कीमत 182,058 रुपये पहुंच गई है। इसमें 1350 रुपये प्रति किलो की गिरावट है। चांदी ने अब तक 180,974 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 182,155 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
Gold Price Today: कितना है सोने का भाव?
सुबह 11बजे करीब एमसीएक्स में सोने की कीमत 130,580 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इसमें 118 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल है। सोने ने अब तक 130,233 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 130,617 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
यह भी पढ़ें:-Silver Price Crash: धड़ाम हुई चांदी, लगभग 2000 रुपये गिरा दाम; आगे कितनी पहुंचेगी कीमत?
आपके शहर में क्या है सोने और चांदी का भाव?
शहर
सोने का भाव
चांदी की कीमत
पटना
₹130,410
₹181,330
जयपुर
₹130,460
₹181,400
कानपुर
₹130,460
₹181,480
लखनऊ
₹130,460
₹181,480
भोपाल
₹130,570
₹181,630
इंदौर
₹130,570
₹181,630
चंडीगढ़
₹130,430
₹181,440
रायपुर
₹130,380
₹181,360
ऊपर दी गई टेबल के अनुसार रायपुर में आज सोना सबसे सस्ता मिल रहा है। यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 130,380 रुपये दर्ज की गई है। वही भोपाल और इंदौर में सोने की कीमत सबसे ज्यादा है। यहां 10 ग्राम सोने का भाव 130,570 रुपये चल रहा है। पटना में चांदी सबसे सस्ती है। यहां 1 किलो चांदी का भाव 181,330 रुपये दर्ज किया गया है। इसके अलावा सबसे महंगी चांदी आज भोपाल और इंदौर में मिल रही है। यहां 1 किलो चांदी का दाम 181.630 रुपये दर्ज किया गया है।
Pages:
[1]