Nicholas Pooran ने टी20 क्रिकेट में अपने नाम दर्ज कर ...
खेल डेस्क। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने टी20 क्रिकेट में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। आईएलटी20 लीग में रविवार को एमआई एमिरेट्स ने शारजाह वॉरियर्स की टीम को 4 रनों से शिकस्त दी। इस मैच में एमआई एमिरेट्स ने पहलेखेलते हुए 185 रन बनाए। जवाब में वॉरियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में सिर्फ 181 रन ही बना सकी।मैच में पूरन भले ही 12 गेंदों में सिर्फ पांच रन बना सके हो, लेकिन इस छोटी से पारी के दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने दस हजार रन पूरे किए। वह टी20 क्रिकेट में 10000 से ज्यादा रन बनाने वाले कुल 19वें क्रिकेटर बन गए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के कुल तीसरे क्रिकेटर बने हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज की ओर से कायरन पोलार्ड और क्रिस गेल ऐसा कर चुके हैं। पूरन ने टी20 क्रिकेट में 10000 रन तक पहुंचने के लिए कुल 400 पारियां खेली हैं।
केवल 29 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके पूरन अब दुनियाभर की लीग्स में खेलते हैं। वह आईपीएल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा हैं। पूरन अभी तक टी20 क्रिकेट की 400 पारियों में कुल 10003 रनबना चुके हैं। अपने टी20 कॅरियर में उन्होंने चार शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं। 687 छक्के भी लगाए हैं।
कोहली और रोहित कर चुके हैं ऐसा
भारत की ओर से पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ही ऐसी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। कोहली ने टी20 क्रिकेट में 13543 रन और रोहित ने टी20 क्रिकेट में 12248 रन हैं। ये दोनोंभारतीय क्रिकेटर टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन अभीइंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Pages:
[1]