फ्लाइट कैंसिलेशन के बाद IndiGo ने बनाया क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप, रिफंड और लगेज रिटर्न में तेजी लाने का दावा
/file/upload/2025/12/681047836958614248.webpचे हुए लगेज को अगले 36 घंटे में डिलीवर करने का दावा (फोटो: एएनआई)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन और यात्रियों को हो रही असुविधा के बाद भी IndiGo की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जिन यात्रियों ने IndiGo की टिकट बुक की थी, उन्हें यात्रा करने को नहीं मिल रहा है, तो दूसरी तरफ उनका रिफंड भी लटका हुआ है। कई यात्रियों ने अपना लगेज न मिलने की भी शिकायत दर्ज कराई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अब IndiGO ने जानकारी दी है कि एयरलाइन ने इस संबंध में त्वरित सहातया के लिए एक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बनाया है, जो रिफंड और लगेज रिटर्न में तेजी लाने के लिए काम करेगा। एयरलाइन ने कहा है कि 9000 में से 4500 लगेज ग्राहकों तक पहुंचा दिए गए हैं और बचे हुए लगेज को अगले 36 घंटे में डिलीवर करने का लक्ष्य रखा गया है।
Pages:
[1]