श्रावस्ती में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार किशोर की मौत, एक घायल
/file/upload/2025/12/7977986780179661253.webpजागरण संवाददाता, श्रावस्ती। सोनवा क्षेत्र में बैभी मोड़ के पास सोमवार की सुबह छाए घने कोहरे में भिनगा-बहराइच हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार किशोर की मौत हो गई, जबकि घायल एक किशोर को गंभीरावस्था में मेडिकल कालेज बहराइच से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सोनवा क्षेत्र के हुसैनपुर खुरुहरी गांव निवासी प्रिंस मिश्रा सुबह करीब नौ बजे परिवार को बिना बताए घर से बाइक लेकर गांव निवासी अपने दोस्त सुरेंद्र कुमार के साथ बरदेहरा मोड़ की ओर जा रहे थे। भिनगा-बहराइच हाईवे पर घने कोहरे में बैभी मोड़ के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोग घायल प्रिंस को निजी वाहन से जिला अस्पताल बहराइच ले गए। यहां चिकित्सकों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुरेंद्र को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज बहराइच भेज दिया। यहां स्थिति नाजुक देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
पहने होते हेलमेट तो बच सकती थी जान
हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई दुर्घटना के दौरान बाइक सवार मृतक व घायल किशोर हेलमेट नहीं पहने थे। हादसे के बाद मौके पर एकत्र लोगों में चर्चा थी कि अगर प्रिंस हेलमेट पहने होते तो शायद उनकी जान बच सकती थी।
Pages:
[1]