यूपी में सिक्स लेन का बजट मिला, फिर भी फोरलेन का हो रहा निर्माण; 72 आवासीय घरों ने फंसाया पेंच?
/file/upload/2025/12/3517098318659213029.webpजागरण संवाददाता, चंदौली। मुगलसराय से लेकर गोधना मोड़ तक सिक्स लेन के लिए शासन की ओर से 328 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। आलम यह है कि कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड कहीं पर फोर तो कहीं पर सिक्स लेन का निर्माण करा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अधिकारियों की उदासीनता के चलते पिछले एक साल से धूल और तोड़फोड़ से शहर की पूरी आबादी परेशान है। दावा किया जा रहा है कि मार्च-2026 तक काम पूरा कर लिया जाएगा लेकिन हकीकत इसके ठीक विपरीत है। अभी तक रेलवे स्टेशन के पास 100 से अधिक विद्युत पाेल और ट्रांसफार्मर जहां सिफ्ट नहीं हो पाए हैं तो दोनों ओर नाली का निर्माण भी नहीं कराया जा सका है। रेलवे ब्रिज से उतरने के बाद लोगों को जाम झेलना पड़ रहा है।
जहां-तहां आधा-अधूरा काम करके छोड़ दिया गया है। सुरक्षा के लिए कोई संकेतक आदि भी नहीं लगाए गए हैं। इसी तरह दूसरे खंड गोधना मोड़ से लेवा मोड़ तक फोरलेन के लिए 197 करोड़ रुपये की स्वीकृत मिली है। इसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड को सौंपी गई है।
नियमताबाद में 72 से अधिक मकान सड़क के बीच में आ रहे हैं। अभी तक मुआवजा नहीं मिलने के कारण खाली नहीं कराया जा सका है। कई स्थानों पर पुलिया आदि का निर्माण भी नहीं कराया जा सका है। विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर भी नहीं हटाए जा सके हैं। मंद गति से काम होने के कारण समय से प्रोजेक्ट को पूरा होना मुश्किल दिख रहा है।
उड़ रही धूल से दो लाख आबादी परेशान
उड़ रही धूल से पंडित दीनदयाल नगर की दो लाख से अधिक आबादी एक साल से अधिक समय से परेशान है। आसपास की दुकानों पर जमी धूल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी किस तरह से जीवन गुजार रहा है।
शहर के लोगों का कहना है कि बाजार में पहुंचने के बाद सब्जी लेने तक के समय में लोगों का चेहरा धूल से भर जा रहा है।। इसके लिए कार्यदायी संस्था की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया जा सका है।
विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर को सिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके पहले नालियों का निर्माण कराना है। काम चल रहा है। मार्च तक काम पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण कार्य में कहीं-कहीं दिक्कत आ रही है।
राजेश कुमार अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड।
लेवा मोड़ तक फोर लेन का निर्माण करना है। गोधना से मुगलसराय तक प्रांतीय खंड को काम कराना है। वहां पर सिक्स लेने के लिए स्वीकृति मिली है। गोधना से लेवा मोड़ तक सर्वे कार्य करा लिया गया है। भवनों का मुआवजा दिया जाएगा। जून तक काम पूरा कर लिया जाएगा।
कृष्ण कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड।
Pages:
[1]