Silver Price Target 2025: इस महीने के अंत तक कितनी होगी चांदी की कीमत, क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?
/file/upload/2025/12/4188763219055008633.webpनई दिल्ली। चांदी में बीते एक हफ्ते से लगातारउतार-चढ़ाव चल रहा है। इसके साथ ही आज भी चांदी में भारी गिरावट दर्ज की गई है। नवंबर के शुरुआती दिनों में चांदी का भाव 1,60,000 रुपये से 1,70,000 रुपये प्रति किलो चल रहा था। आज इसकी कीमत एमसीएक्स में 1,80,000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसलिए हम कह सकते हैं कि चाहे एक या दो दिन चांदी में गिरावट रहें, लेकिन अगर लॉग टर्म में देखें तो चांदी में अच्छी खासी बढ़ोतरी आई है। इसी बढ़ोतरी के चलते चांदी ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। आज हम कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया से जानेंगे कि इस महीने के अंत तक चांदी का दाम कितना पहुंच सकता (Silver Price Target 2026) है?
Silver Price Target: इस महीने के अंत तक कितनी बढ़ेगी चांदी?
कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया ने बताया कि इस महीने के अंत तक एमसीएक्स में 1 किलो चांदी का दाम 195000 रुपये पहुंच सकती है। वहीं साल 2026 के पहले 6 महीने में चांदी 2,25,000 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच सकती है। चांदी की कीमत में ये बढ़ोतरी सप्लाई शॉर्ट की वजह से हुई है।
Silver Price Today: कितनी है चांदी की कीमत?
शाम 5 बजे के आसपास एमसीएक्स में 1 किलो चांदी की कीमत 182,808 रुपये चल रही है। इसमें 600 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है। चांदी ने अब तक 180,974 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 183,295 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
यह भी पढ़ें:-UPI से अगर गलत नंबर पर पेमेंट हो जाए तो क्या पैसे वापस मिल सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें
आपके शहर में कितनी है चांदी की कीमत
शहर
चांदी की कीमत
पटना
₹181,330
जयपुर
₹181,400
कानपुर
₹181,480
लखनऊ
₹181,480
भोपाल
₹181,630
इंदौर
₹181,630
चंडीगढ़
₹181,440
रायपुर
₹181,360
ऊपर दी गई टेबल के अनुसार आज 8 दिसंबर को पटना में चांदी सबसे सस्ती है। यहां 1 किलो चांदी का भाव 181,330 रुपये दर्ज किया गया है। इसके अलावा सबसे महंगी चांदी आज भोपाल और इंदौर में मिल रही है। यहां 1 किलो चांदी का दाम 181.630 रुपये दर्ज किया गया है।
Pages:
[1]