अलीगढ़-पलवल हाईवे विस्तार: 31 दिसंबर तक मिलेगा 28 गांवों के किसानों को मुआवजा, स्पेशल कैंप लगेंगे
/file/upload/2025/12/6342256756131250501.webpसांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़–पलवल राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तारीकरण में भूमि-अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण ने रफ्तार पकड़ ली है। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि कोल तहसील के तीन व खैर के 28 गांवों में प्रतिकर वितरण के लिए 31 दिसंबर तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए संबंधित लेखपाल, भूमि अध्याप्ति अमीन व सहायक की तैनाती कर दी गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
खैर व कोल तहसील क्षेत्र के कुल 31 गांव से हो रहा है अधिग्रहण
एडीएम ने बताया कि शिविरों में संबंधित भू-स्वामियों के फार्म-सीसी भरवाने से लेकर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराई जाएंगी। इसमें मुआवजा वितरण में देरी न हो। जिन भू-स्वामियों का निवास जिले के बाहर है, उन्हें भी सूचना भेजकर प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा। शिविरों की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन एनएचएआई कार्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी। नौ दिसंबर से 31 दिसंबर तक इन शिविरों का आयोजन विभिन्न गांवों में निर्धारित तिथियों पर होगा।
Pages:
[1]