सीतापुर में तेज रफ्तार बनी जानलेवा...बैरियर से टकराई बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत
/file/upload/2025/12/684979286522927363.webpसंवाद सूत्र, जागरण सीतापुर। नगर के 27वीं वाहिनी पीएसी परिसर में रविवार रात बाइक बैरियर से टकरा गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक दस फीट तक घिसटती चली गई। इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
तालगांव के गांव करसेवरा के हसीमुद्दीन और रामपुर कला के गांव पलिया कला के मनीराम पीएसी में चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे। रविवार की मध्य रात दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे।
इसी बीच हादसा हो गया। बताया जा रहा कि बाइक सवार नशे में थे। सूचना पर सदर चौकी प्रभारी स्वाति चतुर्वेदी घटना स्थल पर पहुंची। दोनों को एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल गईं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- खेलते-खेलते गले में फंस गई टॉफी, परिवार के सामने ही ढाई साल के मासूम ने तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम
Pages:
[1]