दिल्ली की अबुल फजल रोड पर भरा पानी, तीन लाख से ज्यादा लोग हो रहे परेशान
/file/upload/2025/12/5219679935780853985.webpअबुल फजल एन्क्लेव रोड पर भरे नाले के पानी से होकर गुजरते वाहन चालक। विपिन शर्मा
मुहम्मद रईस, दक्षिणी दिल्ली। ओखला विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं का लगभग आधा हिस्सा शाहीनबाग और अबुल फजल एन्क्लेव में ही है। तीन बार से यहां आम आदमी पार्टी से अमानतुल्लाह खान विधायक हैं। दिल्ली में दो बार सरकार भी रही, पर लगभग तीन लाख की आबादी वाला क्षेत्र बुनियादी नागरिक सुविधाओं तक के लिए आज भी तरस रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
साफ-सफाई हो साफ पानी, यहां के लोगों को कीमत चुकानी पड़ती है। अब तो चलने के लिए भी सोचना पड़ रहा है। गलियों से लेकर सड़क तक सीवर के पानी में डूबे हैं। ताजा मामला अबुल फजल एन्क्लेव रोड है।
एक सप्ताह से सड़क नाले के पानी में डूबी हुए है। बच्चे इसी से होकर स्कूल जाने के मजबूर हैं। सड़क पर बने गड्ढों की वजह से ई-रिक्शा की सवारी भी खतरनाक साबित हो रही है। गंदे पानी में गिरकर लोग चोटिल भी हो रहे हैं। स्थानीय पार्षद अरीबा खान के मुताबिक क्षेत्र विकास के कार्यों को लेकर एमसीडी का व्यवहार सौतेला है। अनधिकृत क्षेत्र बताकर हर काम को रोक दिया जा रहा है।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक जसोला गांव से ट्रीट होकर आने वाले साफ पानी को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के नाले से जोड़ते हुए आगरा कैनाल के जरिए यमुना तक पहुंचाया जाना है। इसके लिए शाहीनबाग से आगरा कैनाल तक अलग से नाला बनना था। आरोप है कि अलग से नाला तो बना नहीं, उल्टे जसोला के पानी को सिंचाई विभाग के ड्रेन से जोड़ दिया गया।
दूसरी ओर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के एलिवेटेड हिस्से का काम चलने से सिंचाई विभाग का नाला कई जगहों पर कचरे से अटा पड़ा है। शाहीनबाग थाने के पास ही जसोला नाले, सिंचाई विभाग के ड्रेन और अबुल फजल की ओर से आ रहने नाले का जंक्शन प्वाइंट है। जसोला गांव ऊंचाई पर है और शहीनबाग व अबुल फजल नीचे है।
पानी पास न होने पर बैक होकर अबुल फजल एन्क्लेव रोड पर एन ब्लाक तक भर गया है। लगभग 300 मीटर तक सड़क नाले के पानी में डूब चुकी है। लगभग तीन लाख की आबादी इसी रास्ते का इस्तेमाल करती है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को इसमें से होकर गुजरना पड़ रहा है। दो महीने पहले भी नाले का पानी सड़क पर घुटने तक भर गया था। उस समय भी लोगों को एक सप्ताह तक परेशानी उठानी पड़ी थी।
जसोला ट्रीटमेंट प्लांट से आने वाले पानी को यमुना तक पहुंचाया जाना है। इसके लिए सिंचाई विभाग की नहर के साथ नाला बनाकर आगरा कैनाल से जोड़ा जाना था। सिंचाई विभाग को बजट भी मिला, पर काम नहीं हुआ। नाला पूरी तरह से जाम है। रविवार रात भी सफाई कराई और सोमवार को भी काम कराया। पानी अब पास हो रहा है।
-
-अमानतुल्लाह खान, विधायक-ओखला
Pages:
[1]