बिना नागरिकता के वोटर मामले में सोनिया गांधी को सेशंस कोर्ट ने जारी किया नोटिस
/file/upload/2025/12/5732456901759631182.webpकांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की फाइल फोटो।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को नोटिस जारी किया। बिना नागरिकता के वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के मामले में यह नोटिस जारी किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राउज एवेन्यू के सेशंस कोर्ट ने सोनिया गांधी को एक रिवीजन पिटीशन पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया। इस पिटीशन में मजिस्ट्रेट के सितंबर के आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें 1980-81 के इलेक्टोरल रोल में गलत तरीके से नाम शामिल करने का आरोप लगाने वाली एक शिकायत खारिज कर दी गई थी। यह निर्देश सेशंस कोर्ट के जज विशाल गोगने ने रिवीजन पिटीशनर की तरफ शुरुआती दलीलें सुनने के बाद दिया।
Pages:
[1]