Naukri Jobspeak Data : अक्टूबर की गिरावट के बाद नवंबर में नौकरियों ने पकड़ी रफ्तार, दिखी 23% ग्रोथ
Naukri Jobspeak Data : अक्टूबर की गिरावट के बाद नवंबर में नौकरियों ने रफ्तार पकड़ी है। नवंबर में नौकरियां 23% बढ़ी हैं। सबसे ज्यादा उछाल व्हाइट-कॉलर नौकिरयों (White-Collar jobs) में दिखी है। कहां से आई है सबसे ज्यादा डिमांड बताते हुए Naukri.com के चीफ बिजनेस ऑफीसर पवन गोयल (PAWAN GOYAL) ने कहा कि नवंबर में भी नौकरियां मिलने की रफ्तार काफी ज्यादा रही है। त्योहारों में सुस्ती के बाद अब नौकरियों ने रफ्तार पकड़ी है। अक्टूबर में 9 फीसदी गिरावट के बाद नवंबर में नौकरियां 23 फीसदी बढ़ी हैं।उन्होंने आगे बताया कि नवंबर में हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल हायरिंग 40 फीसदी बढ़ी है। हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल सेक्टर में 75 फीसदी नौकरियां नए लोगों को मिली हैं। वहीं, White-Collar हायरिंग 6-7 फीसदी बढ़ी है। डिजिटल हायरिंग ट्रेंड में भी उछाल देखने को मिला है।
भारत में नौकरियों में उछाल
संबंधित खबरें
\“मुस्कान वाली गली...\“, : मकान महीनों से सूना...खरीददार गायब, मालिक बोला- लोग कदम रखने से भी डरते हैं अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 4:12 PM
जहरीली हवा से बढ़ रही सांस संबंधी बीमारियों का कहर, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची अस्थमा और COPD दवाओं की बिक्री; उत्तर भारत में हालात सबसे खराब अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 4:07 PM
Goa Nightclub Fire: गोवा अग्निकांड के बाद सौरभ और गौरव लूथरा के नाइट क्लब पर चलेगा बुलडोजर, आरोपियों के खिलाफ \“ब्लू कॉर्नर\“ नोटिस जारी अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 4:10 PM
2025 के जॉब आंकड़ों पर नजर डालें तो जुलाई में नौकरियों में 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं, अगस्त में नौकरियों में 7 फीसदी की बढ़त रही। सितंबर में 10 फीसदी हायरिंग बढ़ी। जबकि, अक्तूबर में नौकरियों में 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। नवंबर में नौकरी बाजार में फिर रौनक लौटी। इस अवधि में नौकरियों में 23 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।
भारत में IT सेक्टर में नौकरियां
भारत में IT सेक्टर में जुलाई 2025 में नौकरियां 1 फीसदी घटी। वहीं, अगस्त में इसमें 6 फीसदी की कमी आई। सितंबर में आईटी सेक्टर में 1 फीसदी नौकरी बढ़ी। वहीं, अक्टूबर में आईटी सेक्टर की नौकरियों में 15 फीसदी की गिरावट रही। जबकि, नवंबर में आईटी सेक्टर में की नौकरियों में 14 फीसदी बढ़त देखने को मिली।
भारत में BFSI सेक्टर में नौकरियां
BFSI सेक्टर में नौकरियों की बात करें तो जुलाई 2025 में इस सेक्टर की नौकरियों में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं, अगस्त में BFSI सेक्टर की नौकरियों में 11 फीसदी की कमी आई। सितंबर में इस सेक्टर में नौकरियां 6 फीसदी घटीं। अक्तूबर में भी इस सेक्टर की नौकरियों में 24 फीसदी निगेटिव ग्रोथ देखने को मिली। लेकिन नवंबर में BFSI सेक्टर की नौकरियों में 4 फीसदी की बढ़त दिखी।
Indigo crisis : उड़ानें रद्द होने के मामले में DGCA ने इंडिगो पर की सख्त कार्रवाई, 5% कोटा घटा
Pages:
[1]