deltin33 Publish time 2025-12-9 22:04:07

4 मिनट 40 सेकंड का गाना हनीमून के लिए है मोस्ट रोमांटिक, 24 साल बाद भी बना हुआ है युवाओं का फेवरेट

/file/upload/2025/12/5047365815259867130.webp

हनीमून के लिए मोस्ट रोमांटिक है ये बॉलीवुड सॉन्ग



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वैसे तो जिंदगी के हर अच्छे-बुरे वक्त के लिए गाने या धुन बनाई गई हैं और म्यूजिक हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा भी है। लेकिन जितने गाने रोमांस पर बने हैं उतने शायद ही किसी और टॉपिक पर बनाए गए होंगे, इसके बावजूद कुछ गाने ऐसे हैं जो सदाबहार है, जिनका वक्त, साल या शताब्दी से कुछ लेना-देना नहीं है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
24 साल बाद भी मोस्ट रोमांटिक सॉन्ग में से एक

एक ऐसे ही गाने के बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं जो रिलीज तो 24 साल पहले हुआ था लेकिन इसके लिरिक्स, धुन, कंपोजिंग ने ऐसा जादू बिखेरा कि ऐसा गाना दोबारा बना ही नहीं और आज भी उतना ही युवाओं की पसंद बना हुआ है। आज भी यह बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक सॉन्ग्स में से एक बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर रिकॉर्ड किया गाना...सिगरेट के पैकेट पर दी थाप, 1948 में ऐसे बना Lata Mangeshkar का पहला हिट गीत
दिल को छू जाता है यह गाना

यह गाना 2001 में आया और तब से अब तक इसकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हो पाई, यह आज भी उतना ही जादू बिखेरता है जितना तब बिखेरा था। इस गाने का म्यूजिक काफी सूदिंग और लिरिक्स दिल को छूने वाले हैं। इस गाने में बजाई गई बांसुरी की धुन आज भी कानों को अलग ही सुकून देती है।

/file/upload/2025/12/2422664073982733862.png
कौन सा है यह गाना

हम बात कर रहे हैं दीया मिर्जा और आर माधवन स्टारर रहना है तेरे दिल में फिल्म के गाने जरा जरा (Zara Zara) की। जी हां यह गाना आज भी युवाओं का मोस्ट फेवरेट रोमांटिक गाना बना हुआ है। इसके बोल हैं- जरा जरा बहकता है, महकता है...।




यूट्यूब पर मिले 77 मिलियन व्यूज

इस गाने को यूट्यूब पर 77 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को दीया मिर्जा और आर माधवन पर फिल्माया गया है, यह फिल्म वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी लेकिन बाद में दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया था और दीया मिर्जा और आर माधवन की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था। इस गाने को बॉम्बे जयश्री ने आवाज दी है। यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें- 67 साल पुराने आशा भोसले के गाने पर आया Priyanka Chopra का दिल, मधुबाला जैसी खूबसूरती चाहती हैं देसी गर्ल!
Pages: [1]
View full version: 4 मिनट 40 सेकंड का गाना हनीमून के लिए है मोस्ट रोमांटिक, 24 साल बाद भी बना हुआ है युवाओं का फेवरेट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com