अवैध खनन के खिलाफ ‘बिहारी योद्धा पुरस्कार’: ट्रैक्टर पकड़वाने वालों को ₹5000 और ट्रक के लिए मिलेंगे ₹10000
/file/upload/2025/12/9098086091989554932.webpउपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा। जागरण
राज्य ब्यूरो, पटना।Action on Illegal Mining: उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में बालू, पत्थर, मिट्टी समेत अन्य खनिजों के अवैध खनन पर सख्ती जारी रहेगी। अवैध खनन को रोकने के लिए गठित पुलिस बल की संख्या को बढ़ाने के लिए गृह विभाग से अनुरोध किया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि अवैध खनन रोकने मे कोताही हुई तो उनके विरूद्ध कार्रवाई होगी। वे मंगलवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
बताया कि खान एवं भूतत्व विभाग की ओर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3500 करोड़ की उगाही का लक्ष्य रखा गया था। यह 3569 करोड़ पर पहुंच गया। चालू वित्तीय वर्ष में भी 3850 करोड़ के वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध नवंबर, 2025 तक 1530 करोड़ रुपये का संग्रहण किया गया है।
यह नवंबर तक निर्धारित लक्ष्य 1155 करोड़ रुपये से लक्ष्य से बहुत अधिक है। संवाददाता सम्मलेन में खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव सह खान आयुक्त देवेश सेहरा और खनन निदेशक बिनोद दुहल मौजूद थे।
सिन्हा ने बताया कि अप्रैल से नवंबर 2025 तक अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध राज्यभर में कुल 31 हजार 997 छापेमारियां की गई हैं। इसमें कुल 1696 प्राथमिकी दर्ज हुई।
420 लोग पकड़े गए और 3599 वाहनों को जब्त किया गया है। अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने वाले 13 पदाधिकारियों व कर्मियों को दण्डित किया गया है। 21 खनिज विकास पदाधिकारियों और खान निरीक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई संचालित है।
खनन योद्धाओं की सक्रियता के कारण अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ कठोर कार्रवाई में बड़ी मदद मिली है। इसके लिए ट्रैक्टर से होने वाली अवैध बालू ढुलाई की सूचना देने पर पांच हजार और अवैध ट्रक से बालू की अवैध ढुलाई की सूचना देने पर दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया जा रहा रहा है।
विभाग के सचिव देवेश सेहरा ने कहा कि देश के वृहद खनिज मानचित्र पर बिहार तेजी से उभर रहा है। वर्तमान में बिहार में क्रिटिकल एवं स्ट्रेटेजिक खनिज के तीन ब्लाक की नीलामी सफलता पूर्वक कराई गई है।
इसमें एक ब्लाक का कंपोजिट लाइसेंस निर्गत किया जा चुका है तथा अन्य दो ब्लाक के लिए शीघ्र ही कंपोजिट लाइसेंस निर्गत कर दिया जाएगा।
Pages:
[1]