LHC0088 Publish time 2025-12-10 03:07:16

स्पाइसजेट के निदेशक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, यात्री को 20 हजार की जगह रिफंड किए थे 2264 रुपये

/file/upload/2025/12/211452201518176651.webp

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)



जागरण संवाददाता, सिवान। महादेवा थाना क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ला निवासी कुमार राजीव रंजन ने स्पाइसजेट एयरलाइंस पर त्रुटि पूर्ण सेवा के लिए उपभोक्ता आयोग में वाद दायर किया था।

शिकायतकर्ता ने स्पाइसजेट पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा खरीदे गए टिकट की वापसी का पूरा पैसा उसे नहीं मिला है। आयोग द्वारा अभिलेख पर उपलब्ध कागजातों की गहनता से जांच की गई।

जांच के बाद उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधान के अनुसार आयोग के अध्यक्ष जयराम प्रसाद और सदस्य मनमोहन कुमार ने स्पाइसजेट एयरलाइंस के निदेशक पर गिरफ्तारी अधिपत्र जारी कर दिया।

जानकारी के अनुसार आयोग ने पाया कि उपभोक्ता को बीस हजार रुपये की जगह पर 2264 रुपया रिफंड किया गया, जो विशुद्ध रूप से विपक्षीगण की सेवा में त्रुटि को दर्शाता है।

आयोग ने विपक्षी को आदेश दिया कि वह दो माह के अंदर 18 हजार 640 रुपया मुकदमा दायर करने की तिथि से तथा दस हजार मानसिक और शारीरिक क्षति और पांच हजार रुपया विधिक खर्च के रूप में शिकायतकर्ता को आठ प्रतिशत वार्षिक सूद मुकदमा दायर करने की तिथि से लेकर भुगतान करने की तिथि तक प्रदान करें। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आयोग ने साथ ही साथ यह निर्देश दिया कि समय अवधि के अंदर भुगतान नहीं किए जाने की स्थिति में विपक्षी एयरलाइंस पर प्रावधानों के अनुसार दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

विपक्षी आयोग का आदेश और निर्देश पालन करने में असफल रहे तथा आयोग के समक्ष उपस्थित भी नहीं हुए। ऐसी स्थिति में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधान के अनुसार आयोग के अध्यक्ष जयराम प्रसाद और सदस्य मनमोहन कुमार ने स्पाइसजेट एयरलाइंस के निदेशक पर गिरफ्तारी अधिपत्र जारी कर दिया।
Pages: [1]
View full version: स्पाइसजेट के निदेशक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, यात्री को 20 हजार की जगह रिफंड किए थे 2264 रुपये

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com