Jasprit Bumrah ने कटक में रचा खास कीर्तिमान, कोई भारतीय अब तक नहीं कर पाया था ऐसा
/file/upload/2025/12/4189148632493063465.webpबुमराह ने लगाया स्पेशल शतक।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से शिकस्त दी। हार्दिक पांड्या (59*) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए। इसके साथ ही जस्सी ने बहुत बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। अब तक कोई भी भारतीय गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाया है।
बुमराह ने चटकाए 2 विकेट
मुकाबले में बुमराह ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 17 रन देकर 2 सफलताएं प्राप्त कीं। अपने कोटे के पहले 2 ओवर में बुमराह कोई शिकार नहीं कर पाए थे। हालांकि, ड्रिंक्स ब्रेक के बाद सूर्यकुमार यादव ने गेंद बूम-बूम को थमा दी। दूसरी गेंद उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस (22) को अपने जाल में फंसाया।
इसके साथ ही बुमराह के टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे हुए। वह तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय बॉलर बने। इतना ही नहीं वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के 5वें गेंदबाज बन गए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज ने 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर केसव महाराज (0) का शिकार किया।
तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट
[*]लसिथ मलिंगा
[*]टिम साउदी
[*]शाकिब अल हसन
[*]शाहीन अफरीदी
[*]जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st T20I: हार्दिक पांड्या के तूफान के बाद गेंदबाजों का बोलबाला, भारत ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज
यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st T20I: केएल राहुल वाली ट्रिक नहीं आई सूर्यकुमार यादव के काम, भारत को मिली निराशा
Pages:
[1]