ओडिशा के मलकानगिरी में भड़की हिंसा, आदिवासी महिला का शव मिलने से फूटा लोगों का गुस्सा...इंटरनेट बंद
ओडिशा के मलकानगिरी जिले में एक आदिवासी महिला की बेरहमी से हत्या और उसकी सिर कटे शव के मिलने के बाद दो गांवों के लोगों के बीच गंभीर तनाव पैदा हो गया। हालात बिगड़ने पर प्रशासन को इलाके में रोक लगानी पड़ी और कुछ समय के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद करनी पड़ीं। जानकारी के मुताबिक ये बवाल सोमवार शाम से शुरू हुई, जब राखेलगुडा गांव के हजारों आदिवासी पुरुषों और महिलाओं ने MV-26 गांव पर हमला कर दिया। गुस्साई भीड़ ने 50 से अधिक घरों में तोड़फोड़ की और उनमें आग लगा दी। पुलिस बल मौके पर मौजूद था, लेकिन इसके बावजूद सोमवार तक हिंसा रुक नहीं सकी।इंटरनेट हुआ बंद
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा के गृह सचिव ने मलकानगिरी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को देखते हुए एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर झूठी, भड़काने वाली और उकसाने वाली सामग्री फैलाकर माहौल को तनावपूर्ण बना रहे हैं, जिससे शांति और सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा हो सकता है। आदेश में यह भी बताया गया कि सोशल मीडिया पर ऐसे भड़काऊ संदेशों को रोकना ज़रूरी है, ताकि जिले में फैल रहे तनाव को नियंत्रित किया जा सके और शांति तथा आपसी भाईचारा फिर से कायम हो सके।
संबंधित खबरें
दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA का बड़ा एक्शन, एक और आरोपी डॉक्टर बिलाल नसीर पकड़ा गया अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 11:01 PM
Mehul Choksi Extradition: भगोड़े मेहुल चोकसी को भारत लाने का रास्ता साफ, बेल्जियम की SC में प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील खारिज अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 11:09 PM
बंकिम चंद्र को \“बंकिम दा\“ कहने पर ममता का हमला, बोलीं - \“यह हरिदा और श्यामदा जैसा लगता है\“ अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 9:33 PM
कई दिनों से लापता थी महिला
राखेलगुडा गांव की 55 वर्षीय आदिवासी महिला 3 दिसंबर से लापता थी। अगले दिन, 4 दिसंबर को उसकी सिर कटी लाश एक नदी में मिली। इसके बाद जब MV-26 गांव के एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, तो हालात अचानक तनावपूर्ण हो गए। सोमवार को पारंपरिक हथियारों से लैस 5,000 से अधिक आदिवासी लोगों ने MV-26 की ओर मार्च किया और कई जगहों पर तोड़फोड़ की। पुलिस के अनुसार, महिला का सिर अभी तक बरामद नहीं हो पाया है। इसी वजह से परिवार और गांव के लोग पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर रहे हैं।हत्या के पीछे जमीन से जुड़ा विवाद होने का शक जताया जा रहा है।
Pages:
[1]