cy520520 Publish time 2025-12-10 10:06:53

Indigo Crisis: पटना एयरपोर्ट से आज 14 फ्लाइटें रद, दिल्ली की 6 उड़ानें कैंसिल

/file/upload/2025/12/294277659404254719.webp

सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, पटना। जयप्रकाश नगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस की कई प्रमुख उड़ानें परिचालन कारणों से रद कर दी गईं। एयरपोर्ट प्रबंधन को कैंसिलेशन लेटर में 11 आगमन और प्रस्थान फ्लाइटें रद होने की जानकारी दी गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसमें सबसे अधिक दिल्ली-पटना की छह उड़ानें रद रहीं। एक जोड़ी फ्लाइट स्पाइस जेट की भी रद रही। इस प्रकार कुल 24 उड़ाने मंगलवार को रद रहीं। यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।

एयरलाइंस प्रबंधन का कहना है कि आठ घंटे पहले फ्लाइट रद होने की सूचना यात्रियों को दी जा रही है। वहीं, यात्रियों का कहना है कि भागलपुर, मुंगेर सहित दूर-दराज के जिलों से पटना पहुंचने के बाद उन्हें फ्लाइट रद होने का मैसेज मिल रहा है। ऐसे में उन्हें दोहरा नुकसान हो रहा है। बुधवार को इंडिगो की सात जोड़ी उड़ानें रद रहेंगी।

मंगलवार को भी पूछताछ काउंटरों के कर्मियों को यात्रियों का रोष झेलना पड़ा। इंडिगो एयरलाइंस के कर्मियों ने आगामी दिनों की यात्रा से संबंधित पूछताछ पर टिकट कैंसिल कराने के विकल्प बता रहे थे। टिकट रद कराने पर राशि लौटा दी जाएगी।

यात्रियों को एयरलाइंस की वेबसाइट व एप से अपडेट रहने का भी सलाह दी है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि जयपुर से पटना का टिकट कैंसिल होने के कारण उनका बेटा बस से पटना पहुंच रहा है। छह दिसंबर के टिकट कैंसिल होने के बाद अब तक रिफंड एयरलाइंस की ओर से नहीं दिया गया है।
आज रद रहेगी



    फ्लाइट नंबर (जाने) फ्लाइट नंबर (आने) सेक्टर (रूट)


   6ई6387
   6ई2163
   दिल्ली → पटना → दिल्ली


   6ई713
   6ई663
   कोलकाता → पटना → कोलकाता


   6ई6643
   6ई6644
   दिल्ली → पटना → दिल्ली


   6ई6451
   6ई6452
   बेंगलुरु → पटना → बेंगलुरु


   6ई915
   6ई6683
   हैदराबाद → पटना → हैदराबाद


   6ई6549
   6ई6550
   दिल्ली → पटना → दिल्ली


   6ई678
   6ई679
   चेन्नई → पटना → चेन्नई



50 हजार रुपये मांग रहे टैक्सी वाले

जमुई से पहुंचे अभिषेक कुमार ने कहा कि उन्हें जरूरी कार्य से दिल्ली जाना है, वहां से जर्मनी की फ्लाइट लेनी है। उड़ान रद होने के बाद टैक्सी से दिल्ली जाने पर विचार किया तो 50 हजार रुपये एसयूवी वाहन वाले मांग रहे हैं। 20 से 25 रुपये प्रति किलोमीटर भाड़ा के साथ-साथ टोल टैक्स भी देना है।

ट्रेन में आरक्षण नहीं मिलने पर बनारस भाया दिल्ली जाने का निर्णय किया है। टैक्सी चालकों का कहना है कि पटना से दिल्ली 1,000 किलोमीटर से अधिक है। यात्रियों से दोनों साइड का किराया मांगा जा रहा है। वाहनों की क्षमता के अनुसार 25 से 50 हजार रुपये तक किराए वसूल किए जा रहे हैं।
Pages: [1]
View full version: Indigo Crisis: पटना एयरपोर्ट से आज 14 फ्लाइटें रद, दिल्ली की 6 उड़ानें कैंसिल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com