deltin33 Publish time 2025-12-10 12:36:58

IndiGo की तीन उड़ानें रहीं रद, गोरखपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की योजनाएं बिगड़ी

/file/upload/2025/12/6541639031127680262.webp

कोलकाता रूट सबसे ज्यादा प्रभावित,एकमात्र उड़ान रद से खड़ी हुई मुश्किल। जागरण



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। इंडिगो की उड़ानें रद होने की वजह से मंगलवार को भी एयरपोर्ट पर यात्री परेशान हुए।बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता की उड़ानें रद होने की जानकारी विमानन कंपनी की ओर से पहले दी गई थी लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था व रिफंड के लिए लोग एयरपोर्ट पहुंचे थे।सबसे ज्यादा परेशानी कोलकाता जाने वाले यात्रियों को हुई जो जिनके पास कोई वैकल्पिक उड़ान उपलब्ध नहीं थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता की उड़ानें मंगलवार को बंद रखने की सूचना पहले भेजी जा चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में यात्री परेशान दिखे। कई लोग सुबह से एयरपोर्ट और ट्रैवल एजेंटों के चक्कर लगाते रहे, उम्मीद करते हुए कि किसी तरह दूसरी बुकिंग या वैकल्पिक व्यवस्था मिल जाएगी।अकासा एयर का एक विमान रोजाना बेंगलुरु की उड़ान भरता है,इस घटनाक्रम में टिकटों के लिए काउंटर पर होड़ मची है।

एयरपोर्ट कर्मचारियों के अनुसार, सुबह से लेकर दोपहर तक अकासा एयर के काउंटर पर भीड़ उमड़ी रही और यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।दिल्ली जाने वाले यात्रियों के पास स्पाइसजेट और अकासा जैसी अन्य उड़ानों का विकल्प तो था, लेकिन शेड्यूल बदलने का असर उनके कार्यक्रमों पर साफ दिखा।

कई यात्री मीटिंग, इंटरव्यू, मेडिकल अपाइंटमेंट और आगे की कनेक्टिंग उड़ानें मिस होने को लेकर यात्री चिंतित थे।बुधवार को भी इंडिगो की बेंगलुरु व सुबह की दिल्ली वाली उड़ानें रद रहेंगी।

यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 16 से रूट बदलकर चलेगी Shalimar-Gorakhpur Special Train


चार दिन में रद हुई इंडिगो की 11 उड़ानें
एयरपोर्ट पर पिछले चार दिनों से उड़ानों का संचालन बुरी तरह अस्थिर रहा है। अकेले इंडिगो एयरलाइंस ने चार दिनों में कुल 11 उड़ानें रद कर दीं, जबकि कई उड़ानें घंटों देरी से आईं। इस अनिश्चितता ने यात्रियों को भारी परेशानी में डाल दिया है।

शनिवार को इंडिगो की हैदराबाद उड़ान रद रही। इसके अलावा मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु की उड़ानें देर से पहुंचीं।रविवार को मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली की दूसरी उड़ान अंतिम क्षण में रद कर दी गईं।सोमवार को सुबह दिल्ली और शाम को बेंगलुरु जाने वाली उड़ान रद कर दीं।एयरलाइन का दावा है कि उड़ान रद होने की सूचना पहले भेजी।मंगलवार को भी इंडिगो की कोलकाता, बेंगलुरु और दिल्ली की उड़ानें बंद रहीं।
Pages: [1]
View full version: IndiGo की तीन उड़ानें रहीं रद, गोरखपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की योजनाएं बिगड़ी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com