Chikheang Publish time 2025-12-10 13:12:58

Shah Rukh Khan का एक और बड़ा अचीवमेंट, दुनिया के सबसे स्टाइलिश सितारों में हासिल किया ये नंबर

/uploads/allimg/2025/12/102013438365940854.webp

शाह रुख खान का नाम सबसे स्टाइलिश सितारों की लिस्ट में शामिल/ फोटो- Instagram



नई दिल्ली, प्रेट्र। शाह रुख खान को यूं ही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता है। समय-समय पर उन्होंने ये प्रूव किया है कि वह किंग की कुर्सी पर बैठने के हकदार क्यों हैं। दुनिया की सबसे मशहूर हस्तियों में तो शाह रुख खान अपना नाम पहले ही दर्ज करवा चुके हैं। अब एक्टर का नाम विश्व स्तर पर एक और सूची में हॉलीवुड स्टार्स के साथ शामिल हुआ है। वह दुनिया के सबसे स्टाइलिश सितारों में शामिल हो चुके हैं। स्टाइलिंग के मामले में शाह रुख खान ने कौन सा नंबर अचीव किया है, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स: विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इन सितारों के साथ स्टाइलिश एक्टर्स में शाह रुख का नाम

बालीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे केवल अभिनय के बादशाह ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्टाइल आइकॉन भी हैं। प्रतिष्ठित न्यूयार्क टाइम्स ने वर्ष 2025 की दुनिया की 67 सबसे स्टाइलिश हस्तियों की सूची जारी की है, जिसमें शाहरुख खान का नाम भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Aryan Khan ने भीड़ में इस शख्स को दिखाई थी \“मिडिल फिंगर\“, विवाद के बाद इस दोस्त ने दी सफाई

इस सूची में शाहरुख के साथ अंतरराष्ट्रीय सितारे सबरीना कारपेंटर, डोएची, विवियन विल्सन, निकोल शेर्जिंगर, वाल्टन गा¨गस, जेनिफर लारेंस, शाई गिलजियस अलेक्जेंडर, कोल एस्कोला और नोआ वाइल जैसी हस्तियां भी शामिल हैं।

/uploads/allimg/2025/12/7588898733568260347.JPG
मेट गाला लुक की वजह से मिली ये जगह

यह सूची उन व्यक्तित्वों को सम्मानित करती है, जिन्होंने फैशन, निजी अंदाज और उपस्थिति के माध्यम से वैश्विक मंच पर एक अनोखी पहचान स्थापित की है। 60 वर्षीय शाहरुख को विशेष रूप से उनके इस वर्ष आयोजित मेट गाला के शानदार पदार्पण के लिए सराहा गया। पहली बार इस प्रतिष्ठित फैशन समारोह में शिरकत करते हुए शाहरुख ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।

/uploads/allimg/2025/12/8581854218425853893.jpg

उन्होंने भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की बेमिसाल कारीगरी वाली पोशाक पहनी थी, जिसमें भारतीय सौंदर्य का ग्लोबल अंदाज झलक रहा था। उनका \“के\“ अक्षर वाला क्रिस्टल जड़ा पेंडेंट भी पूरे लुक की शोभा बढ़ाता दिखाई दे रहा था। शाह रुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म \“किंग\“ में दिखाई देंगी।

यह भी पढ़ें- \“मैंने सारे एपिसोड देखे...\“, काजोल-ट्विंकल खन्ना के चैट शो में जाने से Shah Rukh Khan ने किया साफ इनकार, खुद बताई वजह
Pages: [1]
View full version: Shah Rukh Khan का एक और बड़ा अचीवमेंट, दुनिया के सबसे स्टाइलिश सितारों में हासिल किया ये नंबर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com